Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक की नई फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सूर्यवंशी और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों को पछाड़ा

कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा कर रखा है, जहां फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर बड़ी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, आइए जानते है आखिर कितनी हुई फिल्म की कमाई.

By Sahil Sharma | November 10, 2024 7:25 PM
an image

भूल भुलैया 3 की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री


Bhool Bhulaiyaa 3: 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पहले दिन 35.5 करोड़ की ओपनिंग के साथ यह कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई. फिल्म ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए महज 9-10 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. 

बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को पछाड़ा


भूल भुलैया 3 ने अपनी कमाई के मामले में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. गोलमाल अगेन ने 205.69 करोड़ कमाए थे, जबकि सूर्यवंशी का कुल कलेक्शन 196 करोड़ था. बाजीराव मस्तानी ने 184.20 करोड़ और ये जवानी हैदीवानी ने 188.57 करोड़ की कमाई की थी. इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए भूल भुलैया 3 ने इंडस्ट्री में एक नई लहर ला दी है.

पहले हफ्ते में बम्पर कलेक्शन


पहले हफ्ते में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया. जहां फिल्म ने पहले दिन 1 36.60 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन ये नंबर 38.40 करोड़, दिन 3: 35.20 करोड़, दिन 4: 15 करोड़, दिन 5: 15.91 करोड़, दिन 6: 12.74 करोड़, दिन 7: 12.21 करोड़, पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन: 168.86 करोड़ नेट

दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भी कलेक्शन अच्छा रहा

दिन 8: 12.40 करोड़

दिन 9: 17.50 करोड़

दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन: 198.76 करोड़ नेट

दीवाली के बाद रिलीज ने दिया फायदा


फिल्म की रिलीज दीवाली के ठीक बाद हुई, जिससे इसे बड़ी ऑडियंस मिली. कार्तिक आर्यन का रोह बाबा वाला किरदार और मंजुलिका का रिटर्न दर्शकों को खूब भा रहा है. फिल्म में माधुरी दीक्षित की एंट्री ने भी फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. 

कार्तिक आर्यन की आगे की फिल्मों पर नजर


भूल भुलैया 3 के बाद कार्तिक जल्द ही अनुराग बसु के निर्देशन में एक म्यूजिकल लव स्टोरी में नजर आएंगे. इस प्रोजेक्ट को लेकर उनके फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. 

फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स


फैंस फिल्म के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कर रहे हैं. कार्तिक की फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई है, जिससे उनकी आने वाली फिल्मों के लिए दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

Also read:Box Office Report: बाजीराव या रूह बाबा, बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी? जानें 9वें दिन कमाई के मामले में कौन रहा आगे

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Cast Fee: कार्तिक, विद्या और माधुरी को मिली भूल भुलैया 2 की कास्ट से कई गुना ज्यादा फीस, नंबर जान उड़ जाएंगे होश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version