Bhool Bhulaiyaa 3 Day 19 Collection: कितना खौफ बाकी है मंजुलिका का टिकट काउंटर पर , जाने 19 दिन क्या हुआ कार्तिक की फिल्म का हाल 

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने 19 दिनों में 224.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता है.

By Sahil Sharma | November 19, 2024 9:38 PM
an image

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 19 Collection: कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 ने 19वें दिन भी अपनी पकड़ बनाए रखी है. इस दिन फिल्म ने भारत में 1.65 करोड़ रुपये कमाए. दीवाली पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने शुरुआत से ही अच्छी कमाई की थी और अब तक 224.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है.

पहली और दूसरी हफ्ते की कमाई

भूल भुलैया 3 ने पहले हफ्ते में 148.75 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 56.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म का प्रदर्शन स्थिर रहा और अब तक तीसरे हफ्ते की कुल कमाई 19 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

सिंघम अगेन से हो रही सीधी टक्कर

फिल्म को अजय देवगन की सिंघम अगेन से कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. कार्तिक की ये फिल्म जल्द ही अपने थिएटर रन खत्म करने वाली है और उम्मीद है कि यह 245 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी.

200 करोड़ क्लब में शामिल

भूल भुलैया 3 ने 200 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी जगह बना ली है और अब यह सलमान खान की टाइगर 3 के करीब पहुंच रही है. टाइगर 3 ने 260 करोड़ रुपये की कमाई की थी और माना जा रहा है कि कार्तिक की फिल्म 245 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.

आगे क्या है कार्तिक के लिए?

भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन अनुराग बासु की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी.

Also Read:Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review: कमजोर स्क्रीनप्ले को विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के उम्दा अभिनय ने है संभाला

Also Read:Bhool Bhulaiyaa 3 Cast Fee: कार्तिक, विद्या और माधुरी को मिली भूल भुलैया 2 की कास्ट से कई गुना ज्यादा फीस, नंबर जान उड़ जाएंगे होश 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version