4.5 करोड़ व्यूज के साथ धमाकेदार शुरुआत
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 के ट्रेलर ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. 9 अक्टूबर को रिलीज हुए इस ट्रेलर को मात्र 24 घंटों के भीतर 4.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं और 41,000 से अधिक कमेंट्स. फिल्म के ट्रेलर ने आते ही बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए अपनी जगह बना ली है, और यह ट्रेलर अब तक का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला हिंदी फिल्म ट्रेलर बन गया है.
बड़ी वापसी: विद्या बालन फिर से मंजुलिका
ट्रेलर में सबसे बड़ा सरप्राइज विद्या बालन की वापसी है, जिन्होंने पहले भाग में मंजुलिका का किरदार निभाया था. दूसरे भाग में उनकी कमी थी, लेकिन इस बार वे फिर से बड़े और महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगी. फैंस विद्या की वापसी से बेहद उत्साहित हैं और उनकी मौजूदगी ने ट्रेलर को और भी खास बना दिया है.
नए चेहरे: त्रिप्ती डिमरी और माधुरी दीक्षित का जलवा
इस बार फिल्म में दो और बड़ी एंट्रीज हुई हैं—त्रिप्ती डिमरी और माधुरी दीक्षित. दोनों ही दमदार रोल में दिखने वाली हैं और फैंस पहले से ही उनके किरदारों को लेकर कयास लगा रहे हैं. दोनों की एंट्री फिल्म को और भी दिलचस्प बनाने वाली है.
मज्जनू भाई की पेंटिंग: एक मजेदार कैमियो
भूल भुलैया 3 के ट्रेलर में एक और खास सरप्राइज छिपा है—मज्जनू भाई की फेमस पेंटिंग. इस पेंटिंग को हमने पहली बार 2007 की फिल्म वेलकम में देखा था, जहां एक गधा घोड़े की पीठ पर सवार है. यह मजेदार पेंटिंग अब भूल भुलैया 3 में भी कैमियो के रूप में दिखी है, जिससे फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. एक यूज़र ने मजाक में लिखा, “मूवी में ट्रोल होने से लेकर कैमियो करने तक, मज्जनू भाई की पेंटिंग ने लंबा सफर तय किया है.”
रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स: सिनेमाघरों में धूम मचाने की तैयारी
भूल भुलैया 3, जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, त्रिप्ती डिमरी और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में हैं, ने सिर्फ 24 घंटों के भीतर ही बॉलीवुड में धमाल मचा दिया है. कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए लिखा, “आपके स्पोक्टैक्युलर रेस्पॉन्स के लिए थैंक यू . #YeDiwaliBhoolBhulaiyaaVaali.”
सिंहम अगेन को पछाड़ा
सिंघम अगेन के ट्रेलर को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन भूल भुलैया 3 ने आते ही इस फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. कार्तिक आर्यन की यह फिल्म अब बॉलीवुड के बड़े नामों के बीच मुकाबले में आगे निकल चुकी है. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है.
रिलीज डेट: दिवाली पर बड़ा धमाका
भूल भुलैया 3 इस दिवाली यानी 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है, और यह फिल्म पहले से ही चर्चा में बनी हुई है. कार्तिक आर्यन की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म, जिसने ट्रेलर के जरिए पहले ही रिकॉर्ड बना लिया है, दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने की पूरी तैयारी कर चुकी है.
Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: 150 करोड़ बजट और रिलीज से पहले फिल्म पर बरसे 135 करोड़
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में