Bhootnii: हॉरर फिल्मों के हैं फैन तो भूतनी के लिए हो जाइये तैयार, संजय दत्त की फिल्म का टीजर देख कांप जाएगी रूह

Bhootnii: अगर आप भी हॉरर फिल्म्स देखने के शौकीन है, तो संजय दत्त की भूतनी आपके लिए परफेक्ट है. मूवी का धांसू टीजर रिलीज हो चुका है. जानें कब रिलीज होगी फिल्म.

By Ashish Lata | February 26, 2025 12:46 PM
an image

Bhootnii: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जल्द ही हॉरर कॉमेडी द भूतनी में नजर आएंगे. निर्माताओं ने महा शिवरात्रि के खास मौके पर इसका धांसू टीजर जारी किया है. सिद्धांत सचदेव की ओर से निर्देशित इस मूवी में मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और बेयॉनिक भी हैं. यह 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

भूतिया का धांसू टीजर आउट

भूतिया टीजर की शुरुआत संजय दत्त की ओर से भगवान शिव के श्लोकों का पाठ करने से होती है. डरावनी आवाजों और असामान्य गतिविधियों वाली एक पुरानी हवेली देखी जा सकती है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, हम मौनी रॉय को भूत बनकर तबाही मचाते हुए देख सकते हैं. संजय दत्त को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, जो भूतों से लड़ता है. इसके सीन्स काफी डरावने है, जो दर्शकों के रूह को कंपा देगा.

कब रिलीज होगी भूतिया

टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, संजय दत्त ने लिखा, “उनके गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिलती है- #FridayThe18th! पहले जैसी डरावनी, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए! #द भूतनी मचायेगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में!” एक फैन ने लिखा, “उत्कृष्ट लुक संजय दत्त”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मौनी को देखो… जबरदस्त लग रही हैं, बहुत दिनों बाद कोई डरावनी फिल्म आ रही है, जरूर देखना है.”

इन फिल्मों में नजर आएंगे संजय दत्त

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त को आखिरी बार तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ में नेगिटिव भूमिका में देखा गया था. पुरी जगन्नाध की ओर से निर्देशित इस फिल्म में राम पोथिनेनी, काव्या थापर और सयाजी शिंदे भी मुख्य भूमिकाओं में थे. वह अगली बार ‘शेरां दी कौम’ नाम की एक पंजाबी फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें पंजाबी अभिनेता और गायक गिप्पी ग्रेवाल भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा, उनके पास पैन-इंडिया रिलीज ‘केडी: द डेविल’, एक कॉमेडी एंटरटेनर ‘हाउसफुल 5’, रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट और एक्शन थ्रिलर ‘बागी 4’ भी है.

क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version