Elvish Yadav Car: बिग बॉस OTT फेम एल्विश यादव के पास है Porsche 718 Boxster, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!
हरियाणा में जन्में एल्विश यादव का रहन-सहन भले ही साधारण सा हो, लेकिन वह अपने यूट्यूब से करोड़ों में कमाई करते हैं. एल्विश यादव ने अपने कार कलेक्शन की कई वीडियोज अपने यूट्यूब अकाउंट पर भी पोस्ट की हैं.
By Abhishek Anand | August 11, 2023 10:07 PM
Elvish Yadav Car Collection एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं. वह बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए अभिषेक मल्हान को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड और नेटवर्थ के बारे में तो आप जान चुके हैं लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको उनकी शानदार कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं.
हरियाणा में जन्में एल्विश यादव का रहन-सहन भले ही साधारण सा हो, लेकिन वह अपने यूट्यूब से करोड़ों में कमाई करते हैं. पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव के यूट्यूब पर टोटल 12.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. आपको बता दें कि उनके पास वैसे तो कई बड़ी गाड़ियां हैं, लेकिन उनकी सबसे महंगी कार में शुमार है येलो रंग की पोर्श 718 बॉक्सटर, जिसकी कीमत लगभग 1.41 करोड़ की है. इस कार के साथ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
एल्विश की उम्र महज 26 साल है और इस उम्र में उनके पास 1 या दो नहीं, बल्कि कई बड़ी कारें हैं. पोर्श के अलावा उनकी कार की लिस्ट में हुंडई वर्ना भी शामिल है. जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए की है. एल्विश यादव ने अपने कार कलेक्शन की कई वीडियोज अपने यूट्यूब अकाउंट पर भी पोस्ट की हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंड्स एल्विश यादव के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर 4×2 भी है, जो इंडिया में एक लोकप्रिय यूएसवी कार है. टोयोटा फॉर्च्यूनर 4×2 की कीमत लगभग 42 लाख रुपए के करीब है. इसके अलावा एल्विश यादव ने दो महीने पहले अपनी नई कार ‘थार’ की वीडियो भी अपने यूट्यूब पर पोस्ट की थी.