बिग बॉस 15 में दर्शकों को अब कुछ नया देखने को मिलेगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता, आकांक्षा पुरी, सुरभि चंदना और विशाल सिंह घर में इंट्री लेने वाले हैं. ये चारों चैलेंजर्स घर के एक अलग सेक्शन में रहेंगे. वो टास्क करेंगे, जिसे बाद में प्रतियोगियों द्वारा दोहराया जाएगा.
अब इन चारों के आने से घर में क्या हंगामा होगा, ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा. मुनमुन दत्ता, आकांक्षा पुरी, सुरभि चंदना और विशाल सिंह ये सारे टीवी के जाने- पहचाने चेहरे है और इन सब की फैन फॉलोइंग भी काफी है. इनके ने से शो में फुल ऑन ड्रामा तो जरूर देखने को मिलेगा. साथ ही टीआरपी भी बढ़ सकती है.
Also Read: Bigg Boss 15: ये हैं बिग बॉस 15 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स! विनर के नाम का भी हुआ खुलासा
इससे पहले बिग बॉस 15 में वाइल्डकार्ड इंट्री हुई थी, जिसमें रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और राखी सावंत आई थी. अभी तक तीनों शो में बनी हुई है. वहीं, पिछले दो साल से आकांक्षा के इस शो में हिस्सा लेने की अटकलों का दौर चल रहा है. अब सलमान खान की शो में आने की खबर जानकर फैंस जरूर खुश होंगे.
वहीं, बिग बॉस 15 का फिनाले इसी महीने होने वाला है. इससे पहले टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा द खबरी ने किया था. इसके मुताबिक करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश टॉप 3 में अपनी जगह बनाएंगे.