करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर ने बतायी ब्रेकअप की सीधी वजह, पढ़ें एक्ट्रेस का जवाब

टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) का पिछले साल अप्रैल में ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद दोनों ने इस साल जनवरी में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने ब्रेकअप को कंफर्म करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 1:00 PM
an image

टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) का पिछले साल अप्रैल में ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद दोनों ने इस साल जनवरी में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने ब्रेकअप को कंफर्म करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया था. यह भी बताया था कि किया कि उसके साथ धोखा हुआ और झूठ बोला गया था. वह तब से उनके अलग होने के वजह के बारे में काफी मुखर रही हैं. जैसा कि वह तब थी जब वे एक खुशहाल रिश्ते में थे.

अनुषा ने एक बार फिर उनके ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया या यूं कहें कि सीधा कारण. इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सेशन में अनुषा दांडेकर से एक फैंस ने उनके ब्रेकअप का सीधा कारण पूछा और फेमस वीजे ने भी यूजर को निराश नहीं किया. यूजर ने पूछा, ‘प्लीज, मैं आपके ब्रेकअप की सीधा कारण जानना चाहता हूं अगर आप बता सकते हैं.’ इस पर अनुषा ने जवाब दिया, ”हम ज्यादा ईमानदारी, प्यार और खुशी के हकदार हैं. और इसकी शुरुआत सेल्फ लव से होती है. इसलिए मैंने खुद को चुना. बस.”

अनुषा दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था, हां, मैंने लव स्कूल नाम का एक शो किया था. हां, मैं लव प्रोफेसर थी. हां, जो भी मैंने शेयर किया और जो भी सलाह दी वो हमेशा सच थी और मेरे दिल से निकली थीं..हां, मैंने प्यार किया और बहुत टूटकर किया, इतना ज्यादा टूटकर कि मैंने तब तक उसका साथ नहीं छोड़ा जबतक मैं हार नहीं गई. हां, मैं भी इंसान हूं.’

आगे उन्होंने लिखा, हां, मैंने भी खुद को और अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट को खो दिया था. हां, मुझपर चीट किया गया और मुझसे झूठ बोला गया. हां, मैंने माफी आने का इंतजार किया जो कभी नहीं आई. हां, मैंने सीखा कि असल में मुझे खुद से माफी मांगने और खुद को माफ करने की जरूरत है. और हां, मैं आगे बढ़ गई हूं, बढ़ रही हूं और बढ़ती रहूंगी और सकारात्मकता पर ध्यान देती रहूंगी.”

गौरतलब है कि अनुषा और करण पिछले 5 साल से रिलेशनश‍िप में थे. एक दूसरे को डेट करने के अलावा दोनों बिजनेस पार्टनर्स भी थे. इसके साथ ही दोनों ने एक साथ रिएलिटी शो ‘लव स्कूल’ होस्ट किया था. वहीं करण कुंद्रा अब बिग बॉस 15 में इंट्री करने जा रहे हैं. उनका नाम कंफर्म हो गया है. इधर अनुषा अब जेसन शाह को डेट कर रही हैं. हाल ही में दोनों की तसवीरें सामने आई थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version