Bigg Boss 15: सलमान खान का प्रतीक सहजपाल ने जीता दिल, दबंग खान से मिला ये स्पेशल गिफ्ट, फोटो वायरल
प्रतीक सहजपाल को सलमान खान ने एक खास गिफ्ट शेयर किया है और इसकी तसवीर उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. साथ ही इसके लिए उन्होंने एक्टर को धन्यवाद भी कहा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 12:03 PM
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की ट्रॉफी प्रतीक सहजपाल भले ही ना जीत पाए लेकिन उन्होंने सलमान खान का दिल जरूर जीत लिया है. वो फर्स्ट रनर अप हुए. हालांकि उनके जीतने की उम्मीद हर कोई कर रहा था. यहां तक की गौहर खान, काव्या पंजाबी और बिपाशा बसु ने उन्हें असली विनर बताया. अब सलमान ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया, जिसे पाकर वो बहुत खुश है.
सलमान खान ने प्रतीक को दिया स्पेशल गिफ्ट
दरअसल, सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ आफ्टर पार्टी की और इसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल एक टी शर्ट गिफ्ट की और इसके बारे में प्रतीक ने खुद बताया. उन्होंने भाईजान के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, आपका धन्यवाद इतना प्यार और सपोर्ट के लिए और टीशर्ट के लिए भाई. मुझे आशा है कि आपको मुझ पर गर्व है. सपने सच होते हैं बस विश्वास होना चाहिए.
प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर अप
प्रतीक सहजपाल द्वारा शेयर किए फोटो में सलमान खान ने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक जींस पहना हुआ है. प्रतीक ने जो टी शर्ट पहनी है यही एक्टर ने उन्हें गिफ्ट की है. बता दें कि बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश विनर बनी हैं. प्रतीक फर्स्ट रनर अप रहे और करण कुंद्रा सेकंड रनर अप हुए.
प्रतीक सहजपाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि, आफ्टर पार्टी के दौरान मैं उस आउटफिट में था जो हमने फिनाले के लिए पहना था. सलमान खान ने मुझे चेंज करने औऱ आराम करने के लिए कहा. मैंने उन्हें बताया कि सारे कपड़े मैंने वापस घर भेज दिए है. जिसके बाद उन्होंने मुझे टी-शर्ट दिया. मैंने इसे पहना था और मुझे वास्तव में लगता है कि मुझे जो प्यार और प्रशंसकों ने दिया है वह ट्रॉफी से भी बड़ा है.