बिग बॉस 15 को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है, कि घरवालों में जबरदस्त लड़ाईयां देखने को मिल रही है. बीते दिनों नोमिनेशन प्रक्रिया हुई थी, जिसमें 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे. अब बिग बॉस ने जंगलवासियों को एक टास्क दिया है. जिसका नाम है ‘जंगल में खुंखार दंगल’.
इस टास्क के दौरान एक बार फिर से जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) आपस में भिड़ गए. दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर जय ने प्रतीक को गाली दे दी. जिसके बाद प्रतीक भी गुस्से में आ गए और अपने आप को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया.
इसी टास्क के दौरान निशांत भट्ट के पैर का नाखून भी टूट जाता है, जिसके बाद घर में एक बड़ा बवाल देखने को मिलता है. यही नहीं टास्क के दौरान शमिता को भी चोट लगती है. जिसके बाद प्रतीक आग बबूला हो जाते हैं और जंगलवासियों पर बरस पड़ते हैं.
इसी बीच तेजस्वी प्रकास बीच में आती हैं और ये समझाती है कि चास्क के दौरान सभी को चोट लगी है, लेकिन किसी ने विवाद खड़ा नहीं किया है. देखते ही देखते ये बहस विवाद का रूप ले लेती है और जय-प्रतीक की बड़ी लडाई हो जाती है.
इसी बीच जय प्रतीक को गाली देते हैं, जिसके बाद प्रतीक बहुत गुस्सा हो जाते है और जय को गाली नहीं देने की चेतावनी देता है. हालांकि जय उसे अनसुना करके वहां से चले जाते हैं. बाद में प्रतीक जय को ‘ग्वांर’ और ‘जाहिल’ कहते हैं. जिसमके बाद वह रोते हुए खुद को थप्पड़ मारने लगते है.
प्रतीक को ऐसे देखकर शमिता शेट्टी उसे समझाने की कोशिश करती है, जिसके बाद प्रतीक रोते हुए कहते है कि गाली देना उसके कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखा है. प्रतीक कहते है कि वो शो में नहीं रहना चाहते और वो यहां से बाहर निकलने के लिए तैयार हैं.
Posted By Ashish Lata
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में