बिग बॉस 15: Rashami Desai की वजह से करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश में हुई लड़ाई, Loyalty पर उठे सवाल
बिग बॉस 15 के घर में एक बार फिर से तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा में लड़ाई देखने को मिल रही है. इसकी वजह और कोई नहीं बल्कि रश्मि देसाई है. हाल ही के एपिसोड में रश्मि तेजा पर लॉयल्टी को लेकर सवाल उठाती दिखाई दे रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 12:03 PM
बिग बॉस 15 अब अपने फिनाले वीक की ओर आगे बढ़ रहा है. घर में सभी कंटेस्टेंट के बीच जीत को लेकर कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में इस बार कई लव एंगल देखने को मिल रहे हैं. जिसमें ऑडियंस के फेवरेट करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी है. दोनों अक्सर लड़ाई के साथ-साथ कपल गोल्स भी देते दिखाई दे रहे हैं. पिछले एपिसोड में करण ने तेजस्वी को प्रपोज भी किया था. दोनों का यह प्यार दर्शकों को खूब पसंद आता है.
करण और तेजस्वी के बीच हाल ही में एक बड़ा झगड़ा भी हुआ था, दोनों लगभग ब्रेकअप के कगार पर थे, लेकिन बहस करते हुए, तेजस्वी ने गलती से कबूल कर लिया कि वह उससे प्यार करती है और सब सुलझ गया. अब कलर्स की ओर से नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में करण और तेजस्वी के बीच एक बार फिर से रश्मि देसाई की वजह से लड़ाई होती दिख रही है.
प्रोमो में, हमने देखा कि बिग बॉस प्रतियोगियों से एक प्रतियोगी का नाम लेने के लिए कहते हैं, जिसे वे फिनाले की दौड़ से हटाना चाहते हैं. तेजस्वी प्रकाश रश्मि देसाई को चुनते हैं और इस तरह लड़ाई शुरू होती है. बाद में दिल से दिल तक स्टार तेजस्वी की वफादारी पर टिप्पणी करती है. रश्मि ताना मारती हैं कि जो ‘अपने ही साथी के प्रति वफादार नहीं रह सकता’ उससे कोई उम्मीद नहीं कर सकता. इस बयान पर तेजस्वी भड़क जाती है और कहती हैं, “करण और मेरे रिश्ते पर मुझे कमेंट करना बंद करें.”
बाद में करण कुंद्रा अभिजीत बिचुकले का नाम चुनते हैं. जिसपर तेजस्वी प्रकाश और करण में जमकर लड़ाई होती है. तेजा कहती हैं कि वह रश्मि देसाई को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. तेजस्वी कहती हैं, ”अगर आप रश्मि को बचाने के लिए खेल रहे हैं तो मैं इसके साथ ठीक नहीं हूं.” बाद में दोनों अपने-एपने रास्ते चले जाते हैं.