बिग बॉस 15 में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. इन-दिनों घर के कंटेस्टेंट्स धमाल मचा रहे हैं. सभी वीआईपी जोन में जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिलहाल घर की पूरा बागडोर वीआईपी मेंबर्स यानी की तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, उमर रियाज, निशांत भट्ट और विशाल कोटियन के हाथों में है.
बीते एपिसोड में करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल में जमकर लड़ाई देखने को मिली. वहीं सीजन में पहली जेल की सजा का आगाज हुआ. जिसके बाद सभी की मर्जी के बाद राजीव दातिया को जेल भेजा गया. जेल जाने की बात से राजीव काफी दुखी नजर आए.
दरअसल बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें वीआईपी मेंबर्स को अपनी कुर्सी बचानी थी. वहीं टास्क के बाद इनमें से एक वीआईपी से कुर्सी छीनकर नॉन वीआईपी को दिया जाएगा. जिसके बाद टास्क के दौरान करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल आपस में भिड़ गए.
Also Read: Bigg Boss 15 : राकेश के बाद शमिता शेट्टी शो से हुई बाहर, फैंस को लगेगा झटका
लड़ाई इतनी बढ़ गई कि करण कुंद्रा ने अपनी बास्केट तोड़ दी. जिसके बाद वे डिस्प्वालिफाई कर दिया गया. बाद में सिम्बा को करण कुंद्रा और निशांत भट में एक वीआईपी को सुरक्षित करना था. इस फैसले में भी जबरदस्त बहस और लड़ाईयां देखने को मिली.
वहीं दूसरी तरफ घर में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का लव एंगल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. दोनों अक्सर अपनी प्यूट केमेस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतते हैं. अब हाल ही के एक एपिसोड में तेजस्वी करण से कहती है कि वह उनके क्रश है. जिसपर करण कहते हैं कि नहीं-नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. तेजस्वी ने फिर कहा तुमको क्या लगता है, जैसे मैं तुम्हारे साथ रहती हूं वैसे और लोगों के साथ रहती हूं.
Posted By Ashish Lata
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में