Home Badi Khabar Bigg Boss 15: राजीव अदातिया का खुलासा, घर में दो बार देखा भूत, बताया- छोटी बच्ची मेरे पास से…

Bigg Boss 15: राजीव अदातिया का खुलासा, घर में दो बार देखा भूत, बताया- छोटी बच्ची मेरे पास से…

0
Bigg Boss 15: राजीव अदातिया का खुलासा, घर में दो बार देखा भूत, बताया- छोटी बच्ची मेरे पास से…

Bigg Boss: 15 बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर से कुछ समय पहले ही बाहर हुए राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. राजीव ने बिग बॉस के घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी के बारे में बताया. राजीव ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने घर में भूत देखा है. साथ ही उससे जुड़े अपने अनुभव के बारे में भी बताया.

राजीव अदतिया की बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड इंट्री हुई थी. शो में राजीव और उमर रियाज की दोस्ती देखने लायक थी. राजीव, शमिता शेट्टी के राखी भाई भी है और दोनों काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते है. राजीव, राखी सावंत के पति रितेश के साथ ही एलिमिनेट हुए थे. अब उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में भूत से जुड़ा एक किस्सा बताया.

राजीव अदतिया ने बताया कि, “मैंने बिग बॉस 15 के घर के अंदर दो बार भूत देखे है. मैं इसे देखकर डर गया था. मैंने घर के अंदर सोने से इनकार कर दिया था. उमर रियाज, मैं, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट, अंदर थे और अचानक निशांत और मैं दोनों खड़े हो गए क्योंकि हमने घर के अंदर एक छोटी लड़की को देखा था. हम डर गए और सोचने लगे कि यह छोटी बच्ची कहां से आई है?

आगे राजीव ने बताया, वो हमारे पास से गुजरी, मैं आपको बता रहा हूं कि यह मजाक नहीं है, घर के अंदर भूत है. मैंने इसे दो बार देखा और यह लाइव फीड पर भी आया. उमर, निशांत, प्रतीक, हमारे रोंगटे खड़े हो गए, हम घटना के बाद डर गए थे. मैं हर दिन परछाई देखता था लेकिन इस बार हम सभी को छोटी बच्ची नजर आई थी.’

Also Read: Anupamaa की किंजल स्टाइलिश साड़ी में दिखीं गॉर्जियस, निधि शाह का एथनिक लुक वायरल

राजीव अदातिया पिछले हफ्ते ही बिग बॉस 15 के घर से बाहर हुए है. घर से बाहर आकर वो अपनी राखी बहन शमिता शेट्टी को सपोर्ट करते नजर आते है. बता दें कि वो एक बिजनेसमैन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और उनका जन्म लंदन में हुआ है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version