Home Badi Khabar Bihar News : पीएमसीएच में ओमिक्रोन मरीजों के लिए लगे 18 बेड, 42 बेडों का बना कोविड वार्ड

Bihar News : पीएमसीएच में ओमिक्रोन मरीजों के लिए लगे 18 बेड, 42 बेडों का बना कोविड वार्ड

0
Bihar News : पीएमसीएच में ओमिक्रोन मरीजों के लिए लगे 18 बेड, 42 बेडों का बना कोविड वार्ड

पटना. महानगरों में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच व पटना एम्स में अलग से ओमिक्रोन मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखने के लिए कहा गया है.

इसी क्रम में पीएमसीएच में कुल 42 बेडों का कोविड वार्ड बनाया गया है. इनमें 18 बेड अलग से ओमिक्रोन के मरीजों के लिए रखा गया है. फिलहाल इनमें चार बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा दी गयी है.

पीएमसीएच : मिले कोरोना के 10 मरीज

कई महीने बाद पीएमसीएच में कोरोना के 10 नये मरीज मिले हैं. इनमें पीएमसीएच व आइजीआइसी के दो स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि सभी का इलाज होम कोरेंटिन में चल रहा है.

एनएमसीएच : जांच मेंमिले 10 कोरोना पॉजिटिव

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोविड सैंपल की हुई आरटीपीसीआर जांच में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इतना ही नहीं प्राचार्य कार्यालय एक कर्मी भी संक्रमित पाया गया है.

पालीगंज : जांच में दो लोग संक्रमित मिले

गुरुवार को पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में दो लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रजित कुमार ने बताया कि स्थानीय बाबा बोरिंग रोड स्थित मुहल्ले में पूर्व से कोरोना पॉजिटिव महिला का फॉलोऑप जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वहीं, बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में जांच में दो पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version