Weekend Ka Vaar में धमाकेदार वापसी करेंगी अर्चना गौतम? फैंस को एक बार फिर दिखेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

बिग बॉस के घर से अर्चना गौतम को निकाल दिया गया है. उन्होंने शिव ठाकरे के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद उन्हें दंड देते हुए बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि अब खबरें आ रही है कि वह वीकेंड का वार में धमाकेदार वापसी करेंगी.

By Ashish Lata | November 11, 2022 12:52 PM
an image

बिग बॉस 16 के घर में दिन-ब-दिन लड़ाई-झगड़े होते जा रहे हैं. हर कोई विभिन्न कारणों से एक दूसरे पर चिल्ला रहा है. बीते दिनों खबर आई थी कि अर्चना गौतम को एक लड़ाई के दौरान शिव ठाकरे पर शारीरिक हमला करने के लिए शो से बाहर कर दिया गया है. एक प्रोमो में दिखाया गया कि शिव अर्चना को दीदी-दीदी कहकर चिढ़ा रहे होते है, जिसके बाद अर्चना आपा खो देती है और शिव का गला पकड़ लेती है. एक्ट्रेस यही नहीं रुकती, बाद उन्हें मारने की धमकी भी देती है. इस मारपीट से सभी घरवाले भड़क जाते है और उन्हें सजा देने को कहते है. जिसके बाद बिग बॉस ने अर्चना को घर से जाने का कह दिया था.

क्या अर्चना गौतम की वापसी होगी?

अब बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना गौतम वीकेंड का वार की शूटिंग के दौरान धमाकेदार वापसी कर सकती है. फिर यह तय करने के लिए घरवालों पर छोड़ दिया जा सकता है कि उसे वापस आना चाहिए या नहीं. अगर घरवालों ने उन्हें स्वीकार किया तो वह घर में फिर से चली जाएंगी. नहीं तो सीधे बाहर. इधर उनके फैंस मांग कर रहे हैं कि उन्हें घर में वापस लाया जाए. बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि शिव ठाकरे ने ही उन्हें उकसाया था और इसी वजह से हंगामा हुआ. हालांकि, बिग बॉस के घर में हिंसा पूरी तरह से प्रतिबंधित है और अतीत में, हमने कई प्रतियोगियों को इसके लिए एलिमिनेट होते देखा है. वहीं इस बार अर्चना गौतम ने किसी का गला पकड़ रखा है. इन सब ड्रामे के साथ इस हफ्ते सलमान खान के साथ वीकेंड का वार भी काफी दिलचस्प होगा.


Also Read: फैंस बोले- Archana को वापस लाओ…नहीं तो शो कर देंगे फ्लॉप, बिग बॉस में फिर से एंट्री लेंगी अर्चना गौतम
ये कंटेस्टेंट हुए है नॉमिनेट

बिग बॉस में इस वीक सुंबुल तौकीर खान, गोरी नागोरी और प्रियंका चाहर चौधरी नॉमिनेटेड हैं. इन तीनों में से कोई भी कंटेस्टेंट घर जा सकता है. इधर सप्ताह के बीच में अर्चना के शो से बाहर हो गई है. रियलिटी शो के 16वें सीजन से अब तक श्रीजिता डे और मान्या सिंह एलिमिनेट हो चुकी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version