Bigg Boss 16: कौन है टीवी की ‘इमली’? क्या ‘बिग बॉस’ के घर में चलेगा सुंबुल तौकीर खान का जादू

Bigg Boss 16: सीरियल इमली की एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (इमली) जल्द ही सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में नजर आएंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें उनका चेहरा साफ दिख रहा है. चलिए आपको बताते है इमली के बारे में ये बातें.

By Divya Keshri | September 27, 2022 2:28 PM
an image

स्टार प्लस का सीरियल इमली टीआरपी रेस में हमेशा टॉप 5 में रहता है. इसमें इमली का किरदार सुंबुल तौकीर खान निभाती है. सुंबुल ने इस रोल से अपनी पहचान दर्शकों के दिल में बना ली है.

सीरियल इमली में सुंबुल की जोड़ी एक्टर फहमान खान के साथ दिखती थी. हाल ही दोनों का ट्रैक खत्म कर दिया गया है और उनके बच्चों का ट्रैक शुरू हो गया है. अब इमली, सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में नजर आने वाली है.

बिग बॉस 16 के नये प्रोमो से साफ हो गया है कि सुंबुल तौकीर खान इस सीजन घर के अन्दर दिखेगी. अब वो शो में क्या कमाल दिखा पाती है, इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.

सुंबुल टीवी सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. ये शो साल 2011 में आया था. इसके अलावा वो सीरियल इशारों-इशारों में दिखी थी. हालांकि ये शो कुछ महीनों बाद ही ऑफ एयर हो गया था.

सुंबुल बॉलीवुड फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में काम कर चुकी है. इसमें आयुष्मान खुराना लीड एक्टर थे. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आयुष्मान को उनकी प्रेरणा बताया था. सुंबुल ने बताया था कि सेट पर एक्टर उन्हें जन्नत के फूल नाम से बुलाते थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version