अर्चना गौतम का पुराना वीडियो आया सामने
दरअसल, सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम का एक बहुत पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर रवि किशन ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, वाह ये तो मुझे ख़ुद याद नहीं था अर्चना की स्ट्रगल से @BiggBoss का सफ़र शानदार जय हो. वीडियो में अर्चना ऑडिशन देते हुए दिख रही है. ये वीडियो 9 साल पुराना है. वो बाजीगर नाम के शो में ऑडिशन देने गई थी.
रवि किशन ने कही ये बात
वीडियो में अर्चना गौतम कहती है, वो रवि किशन से मिलने के लिए काफी उत्साहित है. अर्चना कहती है कि वो सेल्स में है औऱ उसे मौका मिला तो उसे शो में आना पड़ा. वो कहती है उन्हें सर से मिलना था, इसलिए भी वो आई. वो कहती है कि पहले नंबर पर काम होता है और दूसरे नंबर पर किसी और चीज को देंगे. वो बताती है कि उन्होंने रियल स्टेट में काम किया है. रवि किशन ने पूछा कि क्या सेल करती हैं आप? अर्चना गौतम कहती है, वो फ्लैट और प्लॉट सेल करती है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.
Also Read: Bigg Boss 16 Finale: कब होगा बिग बॉस 16 का फिनाले? यहां जानें डेट, टाइम, लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में सबकुछ
जानें कौन है अर्चना गौतम?
अर्चना गौतम एक राजनेता, मॉडल और अभिनेत्री हैं. वह एक ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर भी हैं और मिस बिकिनी इंडिया 2018 जीती हैं. अर्चना मेरठ, यूपी की रहने वाली हैं और उन्होंने मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की है. एक्ट्रेस पत्रकार बनना चाहती थी, लेकिन वह मॉडल बन गई. अर्चना ने 26 साल की उम्र में चुनाव लड़ा. हालांकि वह चुनाव हार गई. अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती के साथ एक कैमियो से बॉलीवुड में शुरुआत की. वह श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म हसीना में भी थी. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.