Bigg Boss 17: बिग बॉस हमारे टेलीविजन जगत का एक ऐसा शो है जो हमेशा से अपने कंट्रोवर्सी की वजह से खबरों में छाया रहता है. इस साल बिग बॉस का 17वां सीजन चल रहा है और इस सीजन में लोगों को कई सारी कंट्रोवर्सी देखने के मिली है. लड़ाई, झगड़े, ड्रामा ये सब बिग बॉस के लिए आम चीजें हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती है जो बड़ी कंट्रोवर्सी बन जाती है और खबरों में खूब ट्रेंड करती है. चलिए आपको बताते हैं इस सीजन के टॅाप 5 कॉन्ट्रोवर्सी.
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का उतार चढ़ाव भरा रिश्ता
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 के शुरुआत में काफी शांत और प्यार से रहते दिखे, लेकिन कुछ ही एपिसोड्स के बाद दोनों में बुरी तरह से बहसबाजी और झगड़े शुरू हो गए. विक्की ने एक एपिसोड में ये भी कहा की वो अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं. वो ये नहीं चाहते की लोग उन्हें सिर्फ अंकिता के पति के रूप में जाने. अंकिता हमेशा से विक्की को लेकर काफी इमोशनल और सपोर्टिव दिखी हैं, लेकिन विक्की बेहद ही निगेटिव होते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उनके सना रईस खान के साथ नजदीकियों ने दर्शकों का ध्यान खींचा.
मुन्नवर फारूकी की मां की सुसाइड की कहानी
मुन्नवर फारूकी ने एक एपिसोड में अपने जीवन के सबसे बड़े हादसे को बताया था. उन्होंने बताया था कि जब वो सिर्फ 13 साल के थे तब उनकी मां ने सुसाइड कर लिया था. ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और रिंकू धवन से ये बात बताते हुए मुन्नवर बुरी तरह से रोते हुए नजर आए थे. उन्होंने साथ ही ये भी बताया था कि कैसे उनके परिवार वाले कर्ज में थे और उनकी मां के जाने का दर्द उनके जीवन का एक ऐसा दर्द है जिससे वो आज तक उभर नही पाए हैं.
जब विक्की जैन की मां ने अंकिता को लगाई थी फटकार
एक एपिसोड में विक्की जैन की मां को बुलाया गया था, जिसमें साथ ही अंकिता की मां भी मौजूद थी. विक्की की मां को दर्शकों द्वारा ‘टिपिकल सासू मां’ कहा गया था क्योंकि वो सिर्फ और सिर्फ अंकिता की ही गलतियां निकाल रही थी. दर्शकों को ऐसा भी लगा कि विक्की की मां ने अंकिता की मां की भी इज्जत नहीं की और वो बस अपने बेटे के पक्ष में बोलने आई थी.
Also Read: Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी नहीं ये शख्स बनेगा शो का विनर! इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये लिस्ट
सन्नी आर्या को बिग बॉस के घर से निकाला जाना
सन्नी आर्या को बिग बॉस 17 के घर से बुरी तरह से निकला गया था क्योंकि उन्होंने अभिषेक के साथ हाथापाई की थी. बिग बॉस द्वारा उन्हें पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस बात का मान नही रखा जिस वजह से शो के मेकर्स ने उन्हें शो से निकाल दिया.
ईशा मालविया के ब्वॉयफ्रेंड समर्थ की एंट्री
ईशा मालविया और अभिषेक कुमार दोनों बिग बॉस 17 में आने से पहले एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि इन दोनों ने साथ में इस शो में एंट्री ली थी और दोनों में ठीक संबध थे. जब ईशा के ब्वॉयफ्रेंड समर्थ की एंट्री हुई तो तीनों में एक घमासान मच गया. समर्थ और अभिषेक के बीच लड़ाईयां कुछ इस कदर बढ़ गई की समर्थ ने अभिषेक को गमला फेंककर मारने की भी कोशिश की. हालांकि बाद में इन तीनों के बीच एक अच्छी दोस्ती नजर आई.
रिपोर्ट- पुष्पांजलि
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में