बिग बॉस 17 काफी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. रियलिटी शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन नजर आ रहे हैं. इन दिनों शो में उनकी लड़ाई ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आए दिन लड़ते दिख जाते है. छोटी से छोटी बातों पर दोनों खूब लड़ते नजर आते है. अब तक उनकी लड़ाई ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है.
बिग बॉस के घर में दो महीने से अधिक समय बिताने के बावजूद अंकिता और विक्की लगातार एक-दूसरे से बहस करते दिख जाते है. विक्की को अंकिता के लिए टॉक्सिक पार्टनर के रूप में लेबल किया गया है.
लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता और विक्की एक छोटी से बात पर भिड़ जाते है. विक्की ने खानजादी से अपने लिए खाना बनाने के लिए कहा, जिसपर अंकिता ने कहा कि वो अपने पति के लिए खाना बनाएगी. लेकिन विक्की ने उसे मना कर दिया.
अंकिता ने विक्की से कहा कि ‘बीवी के हाथ का खाना पसंद नहीं है’. इस पर विक्की ने जवाब में ‘तुम्हारे खाने में प्यार नहीं है’. विक्की ने यहां तक कह दिया कि तीन साल में उसने कभी भी अपने हाथ से बना खाना उसके लिए नहीं बनाया.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर अंकिता और विक्की के रिश्ते को लेकर भविष्यवाणियां यूजर्स करने लगे. यूजर्स ने सुझाव दिया कि बिग बॉस के घर के भीतर तलाक हो सकता है.
सोशल मीडिया पेज “बिग बॉस खबरी” का एक पोस्ट वायरल हो गया है, जिसमें लिखा हुआ है कि, बिग बॉस के घर में 2 शादी हुए है अभीतक, क्या इस बार शो के हिस्ट्री में पहली बार तलाक देखने मिलेगा.
हालांकि, अटकलों के बीच, कुछ यूजर्स का कहना है कि अंकिता और विक्की के झगड़े शो के निर्माताओं द्वारा लिखे गए हो सकते हैं और बाद में ये कपल सुलह कर लेंगे.
हाल ही में, एक कोरियाई सिंगर आओरा ने वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश किया. जबकि, सना रईस खान खेल से बाहर हो गईं. अब मन्नारा, ऐश्वर्या, अभिषेक, ईशा, विक्की, नील, अनुराग, रिंकू, अरुण, खानजादी ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं.
इधर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि मुनव्वर फारूकी इस सीजन के सबसे मजबूत प्रतियोगी हैं और वह रियालिटी शो जरूर जीत सकते हैं. घर से बाहर आए एक्स कंटेस्टेंट ने भी उनका ही नाम लिया.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में