Bigg Boss 17: ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट में से कौन होगा घर से बेघर, मुनव्वर के बाद ये कंटेस्टेंट बना कैप्टन

Bigg Boss 17 Elimination: बिग बॉस लगातार सुर्खियों में है. मुनव्वर फारुकी और आयशा खान की लवस्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस हफ्ते 4 प्रतियोगी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हुए हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कौन घर से बेघर हो सकता है.

By Ashish Lata | December 23, 2023 5:38 PM
an image

Bigg Boss 17 Elimination: जैसे-जैसे हम बिग बॉस 17 के दसवें सप्ताह में प्रवेश कर रहे हैं, यह शो अपने यूनिक कंटेंट से दर्शकों को लुभा रहा है. प्रतियोगियों में ऑरा, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, आयशा खान, अनुराग डोभाल, मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन, अरुण महाशेट्टी शामिल हैं. समर्थ शो में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लगातार एंटरटेन कर रहे हैं. बीते दिनो बीबी हाउस में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा घर से बेघर होने के लिए एलिमिनेट हुए. अब सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि इस हफ्ते कौन सा प्रतियोगी जाएगा.

ये कंटेस्टेंट हो सकता है घर से बेघर

हालिया वोटिंग रुझानों के अनुसार, अंकिता लोखंडे सबसे ज्यादा वोटों से आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर अनुराग हैं, जिन्हें फैंस घर में देखना चाहते हैं. वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा है, जिनपर खतरे की घंटी बज रही है और अगर एलिमिनेशन हुआ, तो इस जोड़ी में से ही कोई बाहर होगा. नील बिग बॉस के घर में पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए हैं. उन्हें दिमाग कमरे द्वारा पूरे सीजन के लिए नामांकित किया गया है.

ये कंटेस्टेंट बना घर का नया कैप्टन

बिग बॉस 17 के आज के एपिसोड में, बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क की घोषणा की और प्रतियोगियों को घर का दूसरा कप्तान चुनने का मौका दिया. मुनव्वर फारुकी घर के पहले कैप्टन थे और उनके बाद ईशा मालविया को कैप्टन चुना गया. हालांकि, काफी हंगामे और बहस के बाद यह फैसला लिया गया. कैप्टन टास्क के दौरान बिग बॉस नील भट्ट और विक्की जैन से अपने-अपने साथियों का चयन करने के लिए कहते हैं. टीम ए से नील भट्ट ने ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार, अरुण, रिंकू धवन और अनुराग डोभाल का चयन किया. टीम बी से विक्की जैन बाकी प्रतियोगियों का चयन करते हैं. मुनव्वर फारुकी कार्य के संचालक के रूप में कार्य करते हैं.

Also Read: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन से मांगा तलाक, बोली- तुम्हारे साथ घर वापस नहीं जाना…

कैसे हुआ टास्क

टीम ए से ऐश्वर्या और टीम बी से अंकिता क्वॉलिटी जांच प्रबंधक हैं. जब तक संगीत बजता है, तब तक टीम के बाकी साथी पेड़ों से सेब चुरा लेते हैं. बाद में, प्रत्येक गुणवत्ता पर्यवेक्षक दूसरी टीम के सेब के डिब्बे की जांच करता है. टीम बी सेब की दो पेटियों के साथ जीत जाती है, टीम ए की पेटियां अस्वीकार कर दी जाती हैं. दोनों टीमें सेब की क्वॉलिटी पर बहस करती हैं. ऐश्वर्या ने पहले बक्सों की दोबारा जांच की मांग की, लेकिन मुनव्वर ने उनकी याचिका खारिज कर दी. जैसे ही टीम बी को विजेता घोषित किया जाता है, उन्हें टीम में से एक व्यक्ति को अगला कप्तान चुनने के लिए कहा जाता है. टीम ए चर्चा करती है कि वे कप्तान के रूप में अंकिता या विक्की में से किसी एक को चुनेंगे. मन्नारा ने यह घोषणा की कि उनके पास दो वोट हैं और वह कैप्टन बनना चाहती है. बिग बॉस आते हैं और काफी समय बिताने के बाद भी निर्णय नहीं लेने के लिए प्रतियोगियों को डांटते हैं. टीम बी ने फैसला किया कि वे इसे जाने नहीं देना चाहते और ईशा को कप्तान घोषित करते हैं. सभी ने उन्हें बधाई दी और एक्ट्रेस इस फैसले से काफी खुश नजर आईं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version