Bigg Boss 17 में अभिषेक कुमार ने मचाया तहलका, जानिए कहां तक पढ़े-लिखे हैं फाइनलिस्ट

बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार एक ऐसे कंटेस्टेंट थे, जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेम प्लान तकनीकों से पूरे सीजन दर्शकों के दिलों पर राज किया. आइए जानते हैं अभिषेक के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.

By Ashish Lata | January 29, 2024 8:22 AM
an image

आज बिग बॉस सीजन 17 का फिनाले शुरू हो गया है. फैंस की धड़कन तेज हो गई है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए ताबड़तोड़ वोट कर रहे हैं. दूसरी तरफ सेलेब्स भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में आईए जानते हैं फाइन्लिस्ट अभिशेक कुमार से जुड़ी कुछ दिल्चस्प बातें.

अभिषेक अपने मजबूत खेल और घर में बनाए रिश्तों के कारण बिग बॉस 17 के सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक बनकर उभरे हैं. हैंडसम हंक ग्रैंड फिनाले के दौरान ट्रॉफी जीतने की रेस में एक मजबूत दावेदार हैं.

अभिषेक का जन्म 26 अगस्त , 1995 में पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में हुआ था और वो वहीं पर पले बढ़े हैं.

अभिषेक की पढ़ाई एस एन ए ए एस आर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी, गोबिंदगढ़ से हुई थी. वो अपने स्कूल के दिनों से ही ड्रामा और एक्टिंग से जुड़ी एक्टिविटी में दिलचस्पी लेते थे.

एक्टिंग में इंटरेस्ट के साथ अभिषेक ने अपने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग भी शुरू की जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा.

साल 2023 के अक्टूबर महीने में अभिषेक कुमार ने बिग बॉस 17 में एंट्री ली थी जिसके बाद पूरे सीजन उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

अभिषेक कुमार की बिग बॉस जर्नी की बात करें तो वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीया के साथ आए थे. जहां उन्होंने पूरे सीजन में एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए लेकिन इतनी लड़ाइयों को बावजूद दोनों में एक अच्छी दोस्ती बरकरार रही.

दरअसल जब ईशा के बॉयफ्रेंड की एंट्री हुई थी तो तीनों के बीच काफी लड़ाई हुई और ऐसे ही एक झगड़े में अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद वह शो से बाहर हो गए थे. हालांकि वीकेंड का वार पर सलमान खान ने फिर से उनकी एंट्री करवाई.

अभिषेक कुमार बिग बॉस के अलावा एक चर्चित टीवी एक्टर हैं. साथ ही वो यूट्यूब पर एक कंटेंट क्रिएटर होने के साथ एक सफल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं. उन्हें अपने एक्टिंग के वजह से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version