रियलिटी शो बिग बॉस 17 अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच गया है. वर्तमान में अभी टॉप 6 फाइनलिस्ट बच गए है, जिसमें अरुण मैशेट्टी, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन है.
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. ग्रैंड फिनाले का प्रोमो भी आ गया है, जिसमें भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया और ओरी को ग्रैंड फिनाले के समय और तारीख की घोषणा करते है.
बिग बॉस 17 के लिए ऑरमैक्स सूची को देखते हुए, मुनव्वर फारुकी के सीजन के विजेता के रूप में उभरने की भविष्यवाणी की गई है. अब ये भविष्यवाणी सच होगी या नहीं, ये तो ग्रैंड फिनाले के दिन पता चलेगा.
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss17 contestants (Jan 13-19) #OrmaxCIL@munawar0018, @anky1912, @Abhishekkuma08, @jainvick, @memannara pic.twitter.com/9i0WoZImTg
— Ormax Media (@OrmaxMedia) January 20, 2024
ऑरमैक्स रैंकिंग से यह भी पता चलता है कि अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार पहले और दूसरे रनर-अप स्थान हासिल कर सकते हैं. वहीं, विक्की जैन और मन्नारा चोपड़ा चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
ईशा मालविया बिग बॉस से बाहर हो चुकी है. इससे पहले वाइल्डकार्ड प्रतियोगी आयशा खान को का शो से पत्ता कट गया था.
बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. ये शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक होगा. रात 12 बजे विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 17 के विनर को 30 लाख से 40 लाख रुपये तक की रकम मिलेगी. कहा जा रहा है कि कुछ निश्चित धनराशि के साथ ब्रीफकेस राउंड होगा, जिसमें एक कंटेस्टेंट वो बैग लेकर बाहर निकल जाएगा. हालांकि ये कंटेस्टेंट फिर ट्राफी जीतने की रेस से बाहर हा जाएगा. उसके बाद उतनी राशि जीतने वाले अमाउंट से काट लिया जाएगा.
हाल ही में एक बीबी रोस्ट नाइट शामिल था, जिसमें कंटेस्टेंट को मंच पर अपनी व्यंग्यात्मक पंक्तियां प्रस्तुत करने का अवसर मिला, इस खास रात के दौरान मुनव्वर फारूकी ने विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और अन्य प्रतिभागियों पर निशाना साधा था.
सलमान खान ने ईशा मालवीय के बाहर होने की घोषणा जैसी की, सब काफी भावुक हो गए. ईशा सभी को अलविदा कहने लगती है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इसके बाद अंकिता ईशा की तारीफ करते हुए कहती हैं, ‘तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो, काश मैं भी ऐसी होती.’
अभिषेक कुमार बेहद इमोशनल होते नजर आए. मुनव्वर, अभिषेक से कहते हैं, “रो मत भाई, जाने दे उसको. आखिरी बार मिल रहा है इस तरह रो रहा है क्या. मिलेंगे बाहर पार्टी में.”
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में