Bigg Boss 17 से लेकर Temptation Island- Takeshi Castle तक, वीकेंड पर देखिए ये धमाकेदार रियालिटी शोज

इस बार का वीकेंड काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इस दिन वर्ल्ड कपल का फाइनल मैच होने वाला है. ऐसे में अगर आपको मैच देखने का मन नहीं है, तो इन रियालिटी शोज को देखकर एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | April 25, 2024 12:04 PM
an image

जैसे-जैसे वीकेंड का मौसम नजदीक आ रहा है, घर में बैठकर चिल करने की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. इस वीकेंड पर छठ पूजा और वर्ल्ड कपल का फाइनल मैच भी है. ऐसे में अगर आपको इसमें रूचि नहीं है, तो जरूर इन रियालिटी शोज को देखकर अपनी छुट्टी एंजॉय कर सकते हैं. इसमें सबसे पहले बिग बॉस 17 है. बिग बॉस हर दिन एंटरटेनमेंट का ओवरडोज दे रहा है. जी हां हर रोज घर में काफी लड़ाईयां हो रही है, जो टीआरपी को आगे बढ़ा रही है. ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ और ताकेशीज़ कैसल जैसे शोज भी कुछ अलग हटके है. करण जौहर एक बार फिर से प्रतिष्ठित टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के साथ वापस आ गए हैं. हर गुरुवार इसके अमेजिंग एपिसोड का मजा ले सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version