बिग बॉस 17 में दर्शकों को खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में फिलहाल ऑरा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, आयशा खान, अनुराग डोभाल, मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन, अरुण महाशेट्टी, समर्थ जुरेल हैं.
बिग बॉस 17 में एक टास्क में कंटेस्टेंट एक-दूसरे को बेनकाब करने के लिए वकील की भूमिका निभाते हैं. विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी के गेमप्ले के बारे में चर्चा करते है. विक्की कहते है कि कैसे मुनव्वर फारुकी ने कथित तौर पर शो में दर्शकों को गुमराह किया.
Tomorrow's Episode: Munawar in katgarah #BiggBoss17 pic.twitter.com/1Rn7iKzUor
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 28, 2023
विक्की, मुनव्वर से कहते है कि, आप नाजिला को जिंदा रख कर बहुत सारे लोगों का सपोर्ट लेना चाह रहे थे. गुड बॉय वाले इमेज से खेलना चाहते थे, लेकिन वो सारी इमेज खारिज हो गई आयशा के इस घर में आने से.
इन आरोपों के बीच अंकिता लोखंडे मुनव्वर के बचाव में उतरती हैं. इस पर अंकिता ने कहा, “उन्होंने शो में झूठ बोला और एक अलग पर्सनालिटी दिखाया. आयशा की एंट्री ने यह सब साबित कर दिया.”
मुनव्वर ने उन दोनों को जवाब देते हुए कहा, ‘वकील के तौर पर अच्छा काम विक्की भाई.’ इसके बाद मुनव्वर फूट-फूट कर रोने लगे. मन्नारा चोपड़ा ने उसे फिर संभाला.
आयशा खान ने वाइल्ड कार्ड के रूप में बिग बॉस 17 में एंट्री ली है. शो में आते ही मुनव्वर पर आयशा ने डबल-डेटिंग का आरोप लगाया था. उसके बाद से ही मुनव्वर का खेल शो में बिगड़ने लगा.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मनीषा क्वीन वाइल्ड कार्ड रिवेंट के रूप में बिग बॉस 17 में भाग लेंगी। हालांकि पहली बार ऐसी खबरें आई थीं कि वो 11 में वाइल्ड कार्ड बैंड की एंट्री के साथ रिलीज हुई थी। लेकिन अब उनके बिग बॉस 17 में आने की संभावना काफी ज्यादा है.
खबरी के ऑफिशियल हैंडल से किए गए एक ट्वीट ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, क्योंकि उन्होंने मुनव्वर की जीत की भविष्यवाणी की थी. ट्वीट में लिखा है, “मुनव्वर फारुकी अभी भी सबसे आगे हैं और बड़े अंतर से बिगबॉस17 जीतने के लिए सबसे पसंदीदा हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को कलर्स चैनल पर रात 9 बजे से शुरू होगा. टॉप पांच फाइनलिस्ट बीबी 17 की विजेता ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे.
बिग बॉस 17 से ऐश्वर्या शर्मा बाहर हो गई है. नील भट्ट की पत्नी और एक्ट्रेस एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस है. गुम है किसी के प्यार में वो पाखी के किरदार में नजर आई थी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में