बिग बॉस 17 ने शुरू से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. शो का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को हुआ, जो काफी जबरदस्त रहा. इस सीजन टॉप 5 में मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरुण मैशेट्टी थे.
‘बिग बॉस 17‘ को इस सीजन का विनर मिल गया. मुनव्वर फारुकी ने ट्राफी अपने नाम की. साथ ही उन्हें ट्राफी के साथ-साथ 50 लाख का चेक और एक चमचमाती हुई क्रेटा कार भी मिली.
बिग बॉस फैन पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, मुनव्वर ने मीडिया के सामने अपना बर्थडे का केट काटा. उन्होंने कहा, यह जीत बहुत महत्वपूर्ण थी.
मुनव्वर फारुकी ने आगे कहा, इंसान की जिंदगी में जो भी एक खेल होता है, काम होता है, एक सिचुएशन होती है, उसमें से उस इंसान को बाहर निकलना बहुत जरूरी होता है. जब आप बाहर इज्जत के साथ निकलते हैं तो पूरी जर्नी लायक लगने लगती है.”
फैंस मुनव्वर के जीतने पर काफी खुश है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह मेरे किंग मुनव्वर बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने पर बधाई.. काफी खुश हूं आपके लिए… बर्थडे सेलिब्रेशन तो अब बनता ही है.”
मुनव्वर एक लोकप्रिय लेकिन विवादास्पद स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. साल 2020 में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के साथ एक कॉमेडियन के रूप में अपनी जर्नी शुरू की.
मुनव्वर ने फरवरी 2022 में कंगना रनौत के लॉक अप सीजन 1 जीता था. ये शो जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ था और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ी थी.
मुनव्वर फारुकी ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की हैं. बताया जाता है कि उन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग भी सीखी हैं. हालांकि अपने पिता की बीमारी के वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर के पास 2023 तक 8 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. वहीं, उनकी कमाई ज्यादातर स्टेज शो और म्यूजिक वीडियोज से आता है.
अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप रहे. अभिषेक कुमार एक लोकप्रिय टीवी अभिनेता हैं जिन्हें उडारियां में अमरीक की भूमिका के लिए जाना जाता है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में