Bigg Boss 17 Winner Leak: सलमान खान के हाथ उठाने से पहले ही विनर का नाम हुआ लीक, ये होंगे पहले रनरअप

बिग बॉस 17 की आखिरी शाम आखिरकार आ ही गई, जिस पल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब सलमान खान के हाथ उठाने से पहले ही विनर और फर्स्ट-सकेंड रनरअप का भी खुलासा हो गया है. आइये जानते हैं कौन है वो....

By Ashish Lata | January 29, 2024 5:19 PM
an image

सलमान खान की ओर से होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है. शो के टॉप पांच फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी हैं.

अंकिता, मुनव्वर और अभिषेक ट्रॉफी जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कई सेलेब्स से लेकर एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट इन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट दे रहे हैं.

अब सलमान खान के हाथ उठाने से पहले ही सोशल मीडिया पर विजेता की घोषणा कर दी गई है. जी हां मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स के हालिया रिपोर्ट की मानें तो मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने घर ले जाएंगे.

उनके बाद अंकिता लोखंडे हैं. अभिषेक कुमार तीसरे स्थान पर रहे, जबकि मन्नारा चोपड़ा चौथे स्थान पर रहीं. अरुण महाशेट्टी पांचवें स्थान पर रहे.

इस पोल के आधार पर, ऐसा प्रतीत होता है कि अंकिता और अभिषेक के टॉप तीन फाइनलिस्ट में होने की संभावना है, मुनव्वर के शो जीतने की उच्च संभावना है. दुर्भाग्य से, अब तक, मन्नारा के पास जीतने या यहां तक ​​कि टॉप थ्री फाइनलिस्ट में रहने का कोई मौका नहीं है.

इधर एक्स पर चल रहे ट्रेंड्स की ओर देखें तो सोशल मीडिया यूजर्स ने मुनव्वर को असली विजेता घोषित कर दिया है. कई हैशटैग चल रहे हैं. जिसमें बीबी 17 विनर मुनव्वर, और बर्थडे पर अनमोल गिफ्ट ट्रॉफी शामिल है.

इधर रिंकू धवण ने भी खुलासा किया है कि अभिषेक और मुनव्वर में से ही कोई ट्रॉफी का हकदार होगा. दोनों प्रतियोगी की जर्नी का मुश्किलों से भरी रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 के विनर को चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही वह एक लग्जरी गाड़ी भी घर लेकर जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version