बिग बॉस 18 की शानदार वापसी विवियन डीसेना कि एंट्री
Bigg Boss 18: जैसे-जैसे बिग बॉस 18 के प्रीमियर की तारीख करीब आ रही है, दर्शकों का उत्साह और बढ़ता जा रहा है. सलमान खान का दमदार अंदाज इस बार भी शो में देखने को मिलेगा. शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर 2024 को होने जा रहा है, और इससे जुड़ी खबरें हर पल सामने आ रही हैं.
इस बार भी शो में कई नए और बड़े नामों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच, अब एक और बड़े नाम की एंट्री की पुष्टि हो गई है. टीवी के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो इस बार बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
विवियन डीसेना का बिग बॉस में शामिल होने का फैसला
ETimes की रिपोर्ट के अनुसार, विवियन डीसेना को पहले भी कई बार बिग बॉस का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने हर बार इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था. हालांकि, अब तीन दिन पहले शो की शुरुआत से, यह खबर आई है कि विवियन ने इस बार शो में आने के लिए अपनी सहमति दे दी है. यह खबर सुनते ही फैन्स काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि विवियन टीवी के सुपरहिट शो मधुबाला और शक्ति में नजर आ चुके हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है.
बिग बॉस 18 में इस बार क्या होगा अलग ?
इसके अलावा, बिग बॉस 18 को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. बिगबॉस.ताजाखबर और X (फॉर्मर ट्विटर ) बिगबॉस तक की एक इंस्टाग्राम रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बिग बास 18 के घर में एक जेल होगी, लेकिन कप्तान के लिए कोई अलग कमरा नहीं होगा.
🚨 BREAKING! Actor Vivian Dsena who has been offered the show multiple times, finally he is confirmed to participate in #BiggBoss18. He has given his NOD to enter the show. (Via Etimes) pic.twitter.com/0uLE0ye8MT
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 3, 2024
हर बार देखा जाता था कि कप्तान के लिए एक खास कमरा शो में होता है, जहां उसे विशेष अधिकार मिलते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है, बल्कि सिर्फ चर्चा चल रही है.
Also read:बिग बॉस 18 में नजर आएगा तारक मेहता शो का ये पॉपुलर चेहरा, 25 दिन के लिए हो गया था गायब
Also read:बिग बॉस 18 की हाइस्ट पेड कंटेस्टेंट होंगी निया, जानिए कितनी होगी एक दिन की फीस
Also read:भूमि पेडनेकर की बधाई दो को स्टार क्या बनेगी इस सीजन का हिस्सा, गंगूबाई में भी कर चुकी है काम
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में