Bigg Boss 18: बार-बार बिग बॉस का ऑफर रिजेक्ट करने के बाद एक्टर ने दी हा, टीवी पर कर चुके है राज

बिग बॉस 18 में टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना की एंट्री की पुष्टि हुई है. सलमान खान के शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर को होगा, और इस बार शो में जेल होगी, लेकिन कप्तान का कमरा नहीं.

By Sahil Sharma | October 3, 2024 9:45 PM
feature

बिग बॉस 18 की शानदार वापसी विवियन डीसेना कि एंट्री 

Bigg Boss 18: जैसे-जैसे बिग बॉस 18 के प्रीमियर की तारीख करीब आ रही है, दर्शकों का उत्साह और बढ़ता जा रहा है. सलमान खान का दमदार अंदाज इस बार भी शो में देखने को मिलेगा. शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर 2024 को होने जा रहा है, और इससे जुड़ी खबरें हर पल सामने आ रही हैं.

इस बार भी शो में कई नए और बड़े नामों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच, अब एक और बड़े नाम की एंट्री की पुष्टि हो गई है. टीवी के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो इस बार बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

विवियन डीसेना का बिग बॉस में शामिल होने का फैसला 

ETimes की रिपोर्ट के अनुसार, विवियन डीसेना को पहले भी कई बार बिग बॉस का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने हर बार इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था. हालांकि, अब तीन दिन पहले शो की शुरुआत से, यह खबर आई है कि विवियन ने इस बार शो में आने के लिए अपनी सहमति दे दी है. यह खबर सुनते ही फैन्स काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि विवियन टीवी के सुपरहिट शो मधुबाला और शक्ति में नजर आ चुके हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है.

बिग बॉस 18 में इस बार क्या होगा अलग ?

इसके अलावा, बिग बॉस 18 को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. बिगबॉस.ताजाखबर और X (फॉर्मर ट्विटर ) बिगबॉस तक की एक इंस्टाग्राम रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बिग बास 18 के घर में एक जेल होगी, लेकिन कप्तान के लिए कोई अलग कमरा नहीं होगा.

हर बार देखा जाता था कि कप्तान के लिए एक खास कमरा शो में होता है, जहां उसे विशेष अधिकार मिलते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है, बल्कि सिर्फ चर्चा चल रही है.

Also read:बिग बॉस 18 में नजर आएगा तारक मेहता शो का ये पॉपुलर चेहरा, 25 दिन के लिए हो गया था गायब

Also read:बिग बॉस 18 की हाइस्ट पेड कंटेस्टेंट होंगी निया, जानिए कितनी होगी एक दिन की फीस

Also read:भूमि पेडनेकर की बधाई दो को स्टार क्या बनेगी इस सीजन का हिस्सा, गंगूबाई में भी कर चुकी है काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version