चूम दरांग की एंट्री का सस्पेंस
Bigg Boss 18: जैसे-जैसे बिग बॉस 18 का प्रीमियर करीब आ रहा है, दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. इस साल का थीम ‘पास्ट , प्रेजेंट और फ्यूचर ‘ है, और शो में टाइम का तांडव देखने को मिलेगा. जहां सभी ये जानने के लिए बेताब हैं कि इस साल के प्रतियोगी कौन होंगे, वहीं एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. गंगूबाई काठियावाड़ी और बधाई दो से मशहूर हुई एक्ट्रेस चूम दारंग को शो के लिए अप्रोच किया गया है और खबरों के मुताबिक, वो फाइनल टॉक्स में हैं.
बिग बॉस तक की अपडेट
बिग बॉस तक के अनुसार, चूम दरांग को इस साल के बिग बॉस में भाग लेने के लिए फाइनल किया गया है. हालांकि, न तो एक्ट्रेस और न ही मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. फिर भी, अगर ये खबर सच होती है, तो दर्शकों को चूम को शो में देखने का मोका मिलेगा. इस बार शो में सिर्फ सेलिब्रिटीज हिस्सा लेंगे, और इन्फ्लुएंसर्स की एंट्री नहीं होगी.
चूम दारंग का बॉलीवुड सफर
जो लोग चूम दारंग के बारे में ज्यादा नहीं जानते, उन्हें बता दें कि वो भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव के साथ बधाई दो में नजर आई थीं, उनकी इस परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा, उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी काम किया था, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं.
🚨 BREAKING! Arunachalee actress Chum Darang who makes her Bollywood debut with 'Badhaai Do' is confirmed to participate in #BiggBoss18 pic.twitter.com/DcRuAI2b2a
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 2, 2024
अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरत एक्ट्रेस
चूम दारंग बॉलीवुड की उन टॉप और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अरुणाचल प्रदेश से आती हैं. उन्होंने मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल 2017 का ताज भी अपने नाम किया हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने नार्थ ईस्ट दिवा 2014, मिस हिमालय 2015, मिस अर्थ इंडिया 2016, और मिस एशिया वर्ल्ड 2017 जैसे नेशनल और इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लिया है.
सलमन खान का नया प्रोमो
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो हाल ही में रिलीज़ हुआ, जिसमें सलमान खान एक विशाल टिक-टॉक करती घड़ी के साथ नजर आए. उन्होंने ब्लू शर्ट और ब्लैक सूट पहन रखा था और प्रोमो में उन्होंने सीजन के थीम ‘टाइम का तांडव’ को समझाया. प्रोमो के अंत में उन्होंने बताया कि अब बिग बास की नजर न केवल प्रेजेंट पर बल्कि पास्ट और फ्यूचर पर भी रहेगी. प्रोमो में घड़ियां, मास्क और कैमरे भी दिखाई दे रहे हैं, जो शो के रोमांच को और बढ़ा देते हैं.
Also read:Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दया भाभी बिग बॉस 18 में आएंगी नजर, मिला इतने करोड़ का ऑफर
Also read:Bigg Boss 18 में धमाल मचा सकते हैं ये स्टार्स, इस दिन से शुरू होगा एंटरटेनमेंट का डेली डोज
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में