Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा संग लड़ाई के बाद शो छोड़ना चाहती है ये कंटेस्टेंट, फूट-फूटकर रोई, VIDEO

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा में फिर से तीखी लड़ाई होते देखी गई. मामला इतना बिगड़ गया कि एक्ट्रेस छोड़ने तक को राजी हो गई.

By Ashish Lata | October 31, 2024 9:22 AM
feature

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 हर दिन के साथ धमाकेदार होता जा रहा है. घरवालों के बीच हो रही तीखी नोकझोक दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखता है. इस सीजन में कंटेस्टेंट दो ग्रुप में बंट चुके हैं. जहां अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक और विवियन डीसेना अच्छे दोस्त बनकर उभरे हैं. अब अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ी लड़ाई होने की उम्मीद है. अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे हाउस ड्यूटी को लेकर आमने-सामने होंगे. झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि एक्ट्रेस घर छोड़ने तक को तैयार हो जाएंगी.

चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा में किसी बात को लेकर हुई तीखी बहस

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 18 का नया प्रोमो शेयर किया. इसमें देखा जा सकता है कि चाहत पांडे ने बर्तन न धोने को लेकर अविनाश मिश्रा से सवाल किया. अविनाश ने विद्रोह करते हुए कहा, “आप भगवान हैं या मॉनिटर?” चाहत ने पूछा, “क्या आप ये तय करेंगे?” अविनाश ने गुस्से में कहा, “प्लीज दफा हो जाओ.”

बिग बॉस छोड़ना चाहती है ये कंटेस्टेंट

अविनाश मिश्रा लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए चाहत पर उनका पीछा करने का आरोप लगाया और कहा, “नजरे नहीं हटती ना मुझसे?” इस बयान से एक्ट्रेस भड़क गईं और चिल्लाई, “तुमसे घटिया और बदतमीज इंसान पूरी दुनिया में नहीं होगा. तुम्हारे जैसी शक्ल पर थू है.” अविनाश ने चाहत की नकल करते हुए कहा, एक लड़के को नेशनल टेलीविजन पर थू बोला गया. चाहत खुद को संभाल नहीं पाई और फूट-फूटकर रोने लगी. उन्होंने कहा कि वह यहां नहीं रह सकती हैं और शो छोड़ना चाहती है.

बिग बॉस 18 से कौन से कंटेस्टेंट हुए हैं बेघर

यह पहली बार नहीं है जब अविनाश और चाहत के बीच बहस हुई है. उनकी दुश्मनी तब से चली आ रही है, जब एक शो में काम करते थे. बीते वीकेंड का वार में दोनों स्टार्स की मम्मी पहुंची थी और उन्हें समझाया था कि गेम खेलने पर ध्यान देना चाहिए, न की एक दूसरे से लड़ाई करने पर. बिग बॉस 16, 6 अक्टूबर को कलर्स और जिया सिनेमा पर प्रीमियर हुआ, अब तक गुणरतन सदावर्ते, हेमा शर्मा, मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी घर से बेघर हो चुके हैं.

Also Read- Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनने के लिए विवियन डीसेना से भिड़े करण वीर मेहरा, किसकी होगी जीत

Also Read- Bigg Boss 18 New Promo: अविनाश मिश्रा ने लगाया चोरी का आरोप, तो करण वीर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा ‘मैं सामने से लेने वालों…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version