Bigg Boss 18 Contestants List: शो के लिए कंफर्म हुए ये कंटेस्टेंट, एक का तो साउथ स्टार महेश बाबू के साथ है कनेक्शन
बिग बॉस 18, 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर शुरू हो रहा है. शो का ग्रैंड प्रीमियर काफी शानदार होने वाला है. मेकर्स ने दो प्रोमो जारी कर कंटेस्टेंट के बारे में बता दिया. बाकी अन्य कंटेस्टेंट के भी नाम सामने आए है.
By Divya Keshri | October 4, 2024 10:25 AM
Bigg Boss 18: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ के शुरू होने में सिर्फ दो दिन ही बच गए है. 6 अक्टूबर को शो का प्रीमियर होगा. शो को लेकर फैंस लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. मेकर्स ने 2 प्रोमो जारी कर 2 कंटेस्टेंट के नाम को कंफर्म कर दिया है. पहला नाम है- शिल्पा शिरोडकर का, जो एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बहन है. शिल्पा, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की साली भी है. दूसरा नाम शहजादा धामी का है, जो सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान का रोल प्ले करते थे. इन दोनों के पहले निया शर्मा का नाम कंफर्म बताया गया था. पूरी लिस्ट आपको बताते हैं.
इन कंटेस्टेंट के नाम से हटेगा पर्दा
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18′ का थीम इस सीजन बेहद खास है. थीम है- है ‘टाइम का तांडव’. मेकर्स ने अभी तक सिर्फ तीन ही नाम को कंफर्म किया है. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट की मानें तो शो के लिए ‘बधाई हो’ एक्ट्रेस चुम दरांग का भी नाम फाइनल हो गया है. इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का रोल निभाकर पॉपुलर हुए गुरुचरण सिंह का नाम भी कंफर्म माना जा रहा है. वहीं, एक्टर विवियन डीसेना भी सलमान खान के शो में होंगे. उन्हें इससे पहले वाले सीजन का ऑफर मिला था, लेकिन अब लगता है इस सीजन के लिए वो मान गए है. हालांकि मेकर्स की ओर से पुष्टि नहीं हुई है.
बिग बॉस 18 के प्रोमो में शहजादा धामी कहते दिख रहे हैं कि, “मुझे नहीं पता कि एक दिन क्या हुआ. मेरे प्रोड्यूसर ने मेरे साथ बदतमीजी करने के बाद मुझे शो से बाहर निकाल दिया.” ऐसे में फैंस वीडियो पर कमेंट कर कह रहे हैं कि एक्टर इनडायरेक्टली राजन शाही पर तंज कस रहे हैं. गौरतलब है कि एक्टर को ये रिश्ता क्या कहलाता है से अनप्रोफेशनल होने की वजह से बाहर निकाल दिया गया था. उनके साथ-साथ उनकी को-स्टार प्रतीक्षा होनमुखे को भी निकाल दिया था.