Bigg Boss 18: ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा की दोस्ती में आई खटास, एक्ट्रेस बोली- तुम इतने निर्दयी… VIDEO

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इन-दिनों फुल स्पीड से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. घर में हर दिन झगड़े हो रहे हैं. अब लगता है कि ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा, जो अपनी दोस्ती की मिसाल देते थे अब एक टास्क के बाद सबकुछ खत्म कर देंगे.

By Ashish Lata | October 24, 2024 6:49 PM
feature

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 जबसे ऑनएयर हुआ है, तबसे दर्शकों का पसंदीदा रियालिटी शो बना हुआ है. हर कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. अविनाश मिश्रा घर के नए विलेन बनकर उभरे हैं. वह राशन के लिए सभी घरवालों को अपनी ऊंगली पर नचा रहे हैं. अब बिग बॉस 18 का नया एपिसोड जबरदस्त होने वाला है. एपिसोड में एक टास्क होगा, जहां प्रतियोगियों को घर में भोजन के लिए अपने पर्सनल आइटम को नष्ट करना पड़ेगा. ट्विस्ट यह है कि आरफीन खान और अविनाश मिश्रा प्रत्येक प्रतियोगी को दिए जाने वाले राशन की मात्रा तय करेंगे. नए प्रोमो में ईशा सिंह इमोशनली टूटती नजर आ रही हैं. वह फूट-फूटकर रो रही हैं. क्योंकि उन्हें राशन के लिए अपनी मां की शॉल की कुर्बानी देनी पड़ती है. वीडियो में ईशा सिंह यह कहती हैं कि “अविनाश, तुम इतने निर्दयी नहीं हो सकते.” ईशा अविनाश से कहती है कि यह जानने के बावजूद कि वह अपनी मां के कितनी करीब है, अभिनेता उसे अपनी मां के शॉल का त्याग करने के लिए कहता है. उनकी दोस्त ऐलिस कौशिक ने कहा कि वह अपना पर्सनल आइटम किसी के लिए भी न छोड़े. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, “राशन के लिए ईशा ने त्यागी मां की शॉल, क्या अविनाश और उसकी दोस्ती में ये एक्ट बनके आएगा?”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version