Bigg Boss 18 Elimination: ईशा के बाद ये कंटेस्टेंट हुआ एलिमिनेट, ट्रॉफी नहीं जीत पाने वाले शख्स का नाम जानिये
Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. ऐसे में लेटेस्ट अपडेट की मानें तो चुम दरांग शो से एविक्ट हो चुकी हैं. टॉप 4 फाइनलिस्ट में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल औऱ करणवीर मेहरा का नाम शामिल है.
By Ashish Lata | January 19, 2025 10:49 PM
Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 का विनर कौन बनेगा, इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए वोट कर चुके हैं. कुछ ही देर में सलमान खान के साथ ग्रैंड फिनाले शुरू होगा और भाईजान हाथ उठाकर इस सीजन के विजेता को चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख का ईनाम देंगे. हालांकि फिनाले से पहले एक के बाद एक शॉकिंग एविक्शन हो रहा है. जहां ईशा सिंह छठे नंबर पर आकर आउट हो गई. वहीं अब चुम दरांग का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया है.
चुम दरांग हुई बिग बॉस 18 से बेघर
फिनाले के दिन चुम दरांग नंबर पांच पर आकर बि बॉस 18 से एविक्ट हो चुकी हैं. बिग बॉस तक ने ट्वीट कर लिखा, ”बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले अपडेट… फिनाले पर दूसरा एविक्शन, ईशा सिंह के बाद अब चुम दरांग 5वें नंबर पर बेघर हो गए हैं. टॉप 4 कंटेस्टेंट में अविनाश मिश्रा, करण वीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना का नाम शामिल है.”
🚨 Bigg Boss 18 Grand FINALE Updates
Second Eviction on the FINALE
After Eisha Singh, now Chum Darang is EVICTED at No. 5 position.
बिग बॉस 18 में चुम दरंग की जर्नी रोलरकोस्टर राइड जैसी रही. घर में रहने के दौरान उन्हें झगड़े, ड्रामा और कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. चाहे अविनाश मिश्रा और श्रुतिका अर्जुन संग उनकी लड़ाई हो या फिर करणवीर मेहरा संग प्यार मोहब्बत, दर्शकों ने हर एंगल को काफी ज्यादा पसंद किया. उन्होंने शिल्पा शिरोडकर से भी काफी अच्छा ब़ॉन्ड शेयर किया. दर्शक बिग बॉस 18 का फिनाले जियो सिनेमा पर ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके अलावा कलर्स टीवी पर भी यह टेलीकास्ट होगा.