Bigg Boss 18 Elimination: फिनाले के करीब आकर ये कंटेस्टेंट घर से हुई बेघर, नाम जानकर लगेगा झटका
Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 अब फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है. जहां अगले हफ्ते फैमिली वीक होगा. जिसमें घरवालों से मिलने उनके लव वन्स आएंगे. हालांकि इस वीक सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गई हैं.
By Ashish Lata | December 27, 2024 2:12 PM
Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में हर दिन हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां कंटेस्टेंट्स अपनी गेम मजबूत करने के लिए अपना 100 परसेंट दे रहे हैं. बीते दिनों घर के अंदर टाइम गॉड टास्क हुआ. जिसमें चुम दरांग जीत गई और वह एक हफ्ते के लिए नॉमिनेशन से बच गई. इधर इस वीक विवियन डीसेना, सारा अरफीन खान, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और रजत दलाल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं.
सारा अरफीन खान हुई एलिमिनेट
बिग बॉस 18 के अंदर गेम मजबूत होता जा रहा है. इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर हुआ. वह कोई और नहीं बल्कि सारा अरफीन खान है. द खबरी की ट्वीट की मानें तो सारा घर से एलिमिनेट हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स उनके एविक्ट होने पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”सारा एंटरटेनमेंट अच्छा दे रही थी, लेकिन उनको अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”कशिश को एलिमिनेट होना चाहिए था, वह गंध फैलाने के अलावा कुछ नहीं कर रही हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वो साइको थी… अच्छा हुआ चली गई.”
दरअसल बिग बॉस ने टाइम गॉड के लिए एक टास्क दिया. जिसमें प्रतियोगियों को रेसट्रैक के साथ स्कीबोर्ड पर लगातार अपने पैर हिलाने थे. टास्क के बीच में सारा बाहर हो गई. जिसके बाद वह गुस्से से आग बबूला हो गई. उन्होंने साथी प्रतियोगियों करणवीर मेहरा और चुम दरंग के साथ तीखी नोकझोंक शुरू की. उन्होंने स्कीबोर्ड पर हमला भी किया. बाद में विवियन ने करण से सवाल किया. हालांकि उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया और कहा कि तू कौन सा इंस्पेक्टर है कि मुझे पीओवी सुनाना है?