Bigg Boss 18 Mid Week Elimination: फिनाले से पहले ये कंटेस्टेंट हुआ बेघर, नाम जान होंगे दुखी

Bigg Boss 18 Mid Week Elimination: बिग बॉस 18 में मिड वीक एविक्शन हुआ. जिसमें श्रुतिका अर्जन एलिमिनेट हो गई. वहीं वीकेंड का वार में एक और घरवालों की जाने की उम्मीद है.

By Ashish Lata | January 9, 2025 1:30 PM
an image

Bigg Boss 18 Mid Week Elimination: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बाकी है. घर में इस वक्त 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. जिसमें चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, चाहत पांडे, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और विवियन डीसेना का नाम शामिल है. घरवाले ट्रॉफी जीतने के लिए टास्क में अपने दोस्तों से भी मुकाबला कर रहे हैं. इसी वीक का नॉमिनेशन टास्क काफी दिलचस्प था. जिसमें रूल्स तोड़ने के लिए रजत, श्रुतिका और चाहत को बिग बॉस ने नॉमिनेट कर दिया.

श्रुतिका अर्जुन हुई एलिमिनेट

इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाला है, जिसके बाद गेम शो को टॉप 7 प्रतियोगी मिलेंगे. बिग बॉस फैन पेज के अनुसार, नॉमिनेटेड प्रतियोगियों में से श्रुतिका अर्जुन एलिमिनेट हो गई हैं. बिग बॉस तक ने लिखा, “श्रुतिका अर्जुन को मिड वीक एविक्शन में बिग बॉस 18 के घर से बाहर कर दिया गया है. वीकेंड का वार में एक और एविक्शन होने वाला है.”

श्रुतिका अर्जुन के एलिमिनेशन पर क्या बोले फैंस

श्रुतिका अर्जुन के एलिमिनेशन पर फैंस से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”श्रुतिका टॉप 5 में जाने की हकदार थी… उनको रणनीति के तहत हटाया गया है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”श्रुतिका नहीं ईशा को बाहर जाना चाहिए था… वह घर में कुछ नहीं कर पा रही है. उनका चुम के साथ सच्चा रिश्ता है, फिर भी बिगबॉस ने उन्हें हटा दिया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”क्यों बिग बॉस श्रुतिका को हटाया गया.. उनका गेम काफी अच्छा था… चुम, चाहत या फिर ईशा को एलिमिनेट करना चाहिए था.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version