Bigg Boss 18 Promo: फूटकर रोईं अनुपमा की बेटी, सिर्फ 4 दिन में ही हुआ बुरा हाल
Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस के घर के अंदर अनुपमा की बेटी पाखी यानी मुस्कान का बुरा हाल हो गया है. बिग बॉस 18 के प्रोमो में देखा जा सकता है.
By Shweta Pandey | October 10, 2024 3:15 PM
Bigg Boss 18 Promo:बिग बॉस 18 का आगाज हो चुका है. इस शो में टीवी जगत के कई सारे एक्ट्रेस और एक्टर आ हैं. इस रियलिटी शो में अच्छे-अच्छे कंटेस्टेंट्स को नानी याद आ जाती है चाहे कंटेस्टेंट्स कितनी भी प्लानिंग करके इस शो में आए. लेकिन बिग बॉस के हाउस में आते ही उनका वक्त और पूरी प्लानिंग बदल जाता है. इस साल बिग बॉस 18 में ‘अनुपमा’ की बेटी पाखी यानी मुस्कान बामने भी आई हुई हैं. अभी शो की शुरुआत दिनों में ही अनुपमा की बेटी का रोकर बुरा हाल हो गया है.
बिग बॉस 18 में अनुपमा की बेटी का हुआ बुरा हाल
बिग बॉस 18 में अनुपमा की बेटी पाखी यानी मुस्कान भी आई हुई हैं. मुस्कान अभी 17 साल की हैं. इस शो में मुस्कान को जगह बनाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. जहां टीवी सीरियल अनुपमा में मुस्कान का रोल गुस्सैल और बिगड़ैल धी लेकिन रियल लाइफ में वह शांत हैं.
बिग बॉस 18 के घर के अंदर का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मुस्कान बामने फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. अभी उन्हें महज 4 दिन ही हुए हैं बिग बॉस के घर के अंदर लेकिन उन्हें अपने घर की याद सताने लगी है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि मुस्कान को बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया है. जहां मुस्कान कहती हैं, “मुझे पता नहीं था, अकेले यहां पर कैसे रहुंगी…क्या करूंगी. कोशिश कर रही हूं मैं..फिर भी मुझे समझ नहीं आ रहा है. ऐसा फील हो रहा है कि कोई बात करने को है नहीं.” जिसपर बिग बॉस करते हैं कि आपको किसी प्रकार की मदद चाहिए. इस पर मुस्कान कहती हैं कि घर पर बात हो सकती है.” जहां बिग बॉस इसके लिए साफ इनकार कर देते हैं. फिर मुस्कान कहती हैं कि मुझे फैमली फोटो मिल सकता है. लेकिन बिग बॉस साफ मना कर देते हैं. लेकिन बता दें मुस्कान का हाल अभी बुरा है.