Bigg Boss 18 PROMO: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में, हिना खान ने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते हुए दमदार एंट्री की. सलमान खान ने उन्हें ‘रियल लाइफ फाइटर’ कहकर सम्मानित किया और कहा, “आप हमेशा से फाइटर रही हैं.” उनकी बातें सुनकर हिना इमोशनल हो गईं.
हिना का इंस्पिरेशनल मेसेज
हिना ने इस सफर से सीखी अपनी ताकत पर बात करते हुए कहा, “इस खूबसूरत जर्नी से मैंने जो सबसे महत्वपूर्ण चीज सीखी है, वह है हिम्मत.” उन्होंने अपनी पहचान के रूप में ‘शेर खान’ का टाइटल याद किया और इसे अपनी ताकत बताया.
कैंसर के खिलाफ हिना की जंग
हिना ने जून 2024 में अपने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी दी थी. तब से उन्हें अपने फैन्स और को-स्टार्स से प्यार और सपोर्ट मिला है. इलाज के दौरान, वह म्यूकोसाइटिस और न्यूरोपैथिक दर्द जैसे कठिन साइड इफेक्ट्स से जूझ रही हैं, जिससे उन्हें लंबे समय तक खड़े रहना भी मुश्किल हो जाता है. बावजूद इसके, हिना अपनी पॉजिटिविटी और प्रोफेशनलिज्म से सबका दिल जीत रही हैं.
बिग बॉस 18 का माहौल
हिना खान ने बिग बॉस सीजन 11 में पार्ट लिया था और पहली रनर-अप बनी थीं. इस बार उन्होंने शो में गेस्ट एंट्री की, जहां सलमान खान और दर्शकों ने उन्हें प्यार दिया. शो के इस हफ्ते, कई कंटेस्टेंट्स के बीच एलिमिनेशन की चर्चा भी गर्म है.
Also read:Bigg Boss 18 Eviction: जिस कंटेस्टेंट का नाम लिया जा रहा था फिनाले के लिए, वही हुआ शो से बाहर
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में