बिग बॉस 18 की शुरुआत में धमाल
Bigg Boss 18 का ग्रैंड प्रीमियर बस होने वाला है. 6 अक्टूबर से ये मस्ती भरा शो शुरू होगा, और हर बार की तरह इस बार भी होस्ट करेंगे सुपरस्टार सलमान खान. शो का थीम है ‘टाइम का तांडव ‘, जिसमें बीता, आज और आने वाले कल का तड़का मिलेगा. इस बार के कंटेस्टेंट्स की एंट्री और उनकी मस्ती का इंतज़ार सभी को है.
बिग बॉस 18 का घर होगा बहुत खास
बिग बॉस 18 का घर हमेशा की तरह लग्जरी होगा, लेकिन इस बार का डिजाइन एकदम हटके है. शो के सेट ओमंग कुमार ने इसे गुफा जैसा लुक दिया है, जिससे ये ‘टाइम का तांडव ‘ थीम को पूरी तरह से मैच करता है. घर की डेकोरेशन टाइम ट्रैवल वाली वाइब देगी, जो इस सीजन को और मजेदार बना देगा.
एंट्री होगी कुछ अलग
बिग बॉस 18 के घर में एंट्री से ही फन शुरू हो जाएगा. जैसे ही आप घर में एंटर करेंगे, आपको एक बड़ा घोड़ा दिखेगा जो बिग बॉस 17 की तरह शो में एडवेंचर और थ्रिल लेकर आएगा.
#BiggBoss18 house – Garden Area pic.twitter.com/bfVEjqUOYP
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 3, 2024
जेल का वापसी
इस बार फिर से बिग बॉस 18 के घर में जेल का कांसेप्ट है. यहां कंटेस्टेंट्स को मस्ती करते-करते सजा भी मिल सकती है. लेकिन एक ट्विस्ट है, इस बार कैप्टन के लिए अलग से रूम नहीं रखा गया है. यानी, सभी के लिए बराबरी का खेल होगा.
#BiggBoss18 House Living Room and Kitchen pic.twitter.com/FVQ4beJfZh
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 3, 2024
सीक्रेट रूम्स और ट्विस्ट
घर के अंदर कुछ सीक्रेट रूम्स भी होंगे, जिनका खुलासा धीरे-धीरे शो में होगा. ये रूम्स कंटेस्टेंट्स की लाइफ में ड्रामा और ट्विस्ट लाएंगे, जिससे शो का मजा डबल हो जाएगा.
शो में होगी yrkhh एक्टर की एंट्री
हाल ही में शो का एक प्रोमो आउट हुआ है जिसमे यह रिश्ता क्या कहलाता है के लीड एक्टर रह चुके शहजादा धामी नजर आ रहे है, अब देखना दिलचस्प होगा की वो शो में क्या फ्लेवर लेके आते है.
#BiggBoss18 Contestant Promo No.2 – Shehzada Dhami (from Yeh Rishta Kya Kehlata hai)pic.twitter.com/lwHzQrEiqt
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 3, 2024
घर का अनोखा डिजाइन
बिग बॉस 18 का ये घर अपने गुफा जैसे डिजाइन के कारण बेहद अलग है. यहां हर जगह आपको टाइम के अलग-अलग फेज का अहसास होगा. दर्शक यहां बीते हुए समय और भविष्य का गेम देखेंगे, जो शो को और भी इंट्रेस्टिंग बनाएगा.
Also read:Bigg Boss 18: बार-बार बिग बॉस का ऑफर रिजेक्ट करने के बाद एक्टर ने दी हा, टीवी पर कर चुके है राज
Also read:बिग बॉस 18 की हाइस्ट पेड कंटेस्टेंट होंगी निया, जानिए कितनी होगी एक दिन की फीस
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में