Bigg Boss 18 Ticket To Finale: बिग बॉस 18 भारतीय टेलीविजन पर सबसे चर्चित रियलिटी शोज में से एक रहा है. सलमान खान की ओर से होस्ट किया गया, शो अब अपने फिनाले के करीब पहुंच गया है. जहां सभी कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी जीतने के लिए एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. शो 15वें हफते में पहुंच गया है. ऐसे में बीबी ने टिकट टू फिनाले अनाउंस किया.
बिग बॉस 18 में हुआ टिकट टू फिनाले
बिग बॉस ने घर के सदस्यों के लिए एक दिलचस्प टास्क भी रखा. इसमें जिन सदस्यों के नाम पर सबसे अधिक अंडे होंगे, उन्हें बिग बॉस 18 के टिकट टू फिनाले के दावेदार के रूप में घोषित किया जाएगा. जहां करणवीर मेहरा ने चुम दरांग की मदद की. वहीं विवियन और अविनाश ने भी काफी अच्छा खेला. अंत में विवियन डीसेना और चुम दरंग टॉप 2 दावेदारों के रूप में उभरे. बाद में दोनों टिकट टू फिनाले टास्क लड़ते हुए नजर आए.
#VivianDsena had won the TTF task, but since he won it due to aggression, he refused to accept the Ticket to Finale…. 🫡 🫡
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 7, 2025
For the first time in Bigg Boss history, someone refused to take the TTF 🔥#BiggBoss18 pic.twitter.com/WvXXUI4xWl
विवियन डीसेना ने जीता टिकट टू फिनाले
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्वीट बिग बॉस 18 लाइवफीड अपडेट्स के अनुसार, विवियन डीसेना ने शो में टिकट टू फिनाले जीता था. हालांकि, उन्होंने यह खिताब लेने से इनकार कर दिया. अभिनेता ने कहा कि वह अपनी आक्रामकता के कारण टिकट टू फिनाले जीते हैं और इसलिए यह नहीं लेना चाहते हैं. बाद में बिग बॉस ने चुम को यह ऑफर लेने के लिए कहा. उन्होंने भी मना कर दिया. जिसके बाद बिग बॉस ने दोनों कंटेस्टेंट्स को जमकर डांटा और कहा कि आपलोग अभी इसका महत्व नहीं समझ रहे हैं.
घर में होगा मिड वीक एविक्शन
टिकट टू फिनाले ठुकराने वाले विवियन डीसेना बिग बॉस के इतिहास में पहले कंटेस्टेंट हैं. इसी बीच इस वीक रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे नॉमिनेटेड हैं. कहा जा रहा है कि घर में मिड वीक एविक्शन होगा. जिसमें घरवालों को डिसाइड करना होगा कि घर में किसकी हिस्सेदारी कम है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा ने शिल्पा शिरोडकर को कही ऐसी बात, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, VIDEO
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 VIDEO: फिनाले से पहले टाइम के चंगुल में फंसे घरवाले, ये 3 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में