Bigg Boss 18 Triple Eviction: दिग्विजय राठी के बाद इन 2 कंटेस्टेंट्स को झेलना पड़ा एलिमिनेशन, हुए घर से बेघर
Bigg Boss 18 Triple Eviction: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते ट्रिपल एविक्शन हुआ. जहां घरवालों के चलते दिग्विजय राठी बेघर हो गए. वहीं अब वीकेंड का वार में एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा भी एलिमिनेट हो गई हैं.
By Ashish Lata | December 21, 2024 3:26 PM
Bigg Boss 18 Triple Eviction: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट कुछ एपिसोड्स काफी धमाकेदार रहें. जहां श्रुतिका अर्जुन टाइम गॉड बनी और उन्हें बिग बॉस ने घरवालों की रैंकिंग करने को कहा, जिसमें उन्होंने रजत दलाल, अविनाश मिश्रा को टॉप पोजिशन पर रखते हुए चाहत पांडे, कशिश कपूर, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी, ईडेन रोज और यामिनी मल्होत्रा को लास्ट पायदान पर रखा. बाद में घरवालों को बॉटम 5 में से एक नाम लेने थे, जो उनके मुताबिक घर में ज्यादा कुछ नहीं कर रहे है. दिग्विजय राठी को सबसे अधिक वोट मिले, जिसके कारण उन्हें मिड वीक एविक्शन में बेघर होना पड़ा. हालांकि अब वीकेंड का वार में दो और कंटेस्टेंट्स बेघर हुए हैं.
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते हुआ ट्रिपल एविक्शन
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालो की क्लास लगाते हुए दिखे. उन्होंने दिग्विजय राठी से भी उनके बेघर होने पर राय पूछा. अब खबर है कि घर में शॉकिंग बैक टू बैक दो एविक्शन हुआ. जी हां दर्शकों के कम वोटो के चलते एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा एलिमिनेट हो गई. बिग बॉस तक ने एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, ”बिग बॉस 18 के घर में ट्रिपल एविक्शन, घर के सदस्यों की वजह से दिग्विजय राठी के बेघर होने के बाद एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा को वीकेंड का वार में घर से बाहर कर दिया गया है. शो फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है.”
🚨 TRIPLE EVICTION in Bigg Boss 18 house
After Digvijay Rathee's eviction through housemates, Eiden Rose and Yamini Malhotra, both are EVICTED from the house in Weekend Ka vaar through audience low votes.
एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा के एलिमिनेशन पर क्या बोले नेटिजन्स
एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा के एलिमिनेशन पर नेटिजन्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”सलमान खान के शो से एडिन और यामिनी को बहुत पहले ही बेघर हो जाना चाहिए… उनका घर में कोई योगदान नहीं है.” एक यूजर ने लिखा, ”अब गेम फुल स्पीड में चलेगा… क्योंकि मजबूत घरवाले जान लगाकर खेलेंगे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”दिग्विजय की री-एंट्री करवाकर दोनों को बेघर होना चाहिए था… उनके आने से गेम में जबरदस्त ट्विस्ट आ जाता.”