#WeekendKaVaar promo #ArfeenKhan Ke Profession Par Utha Sawaal, Salman Ne Li Class!#SalmanKhan #BiggBoss18 pic.twitter.com/oAmGYNMVtt
...— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) October 18, 2024
Bigg Boss 18: सलमान खान के करीबी दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने कर दी. उसके बाद से ही सलमान की सुरक्षा पुलिस ने बढ़ा दी. हालांकि एक्टर ने कड़ी सुरक्षा के बीच बिग बॉस 18 की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्टर ने शुक्रवार को वीकेंड का वार के दूसरे एपिसोड की शूटिंग की. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो अविनाश के गलत बर्ताव को लेकर उनपर भड़कते दिखे. एक्टर कहते हैं, मेरे पर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए है. ‘मैं जानता हूं कि मेरे माता-पिता किस स्थिति से गुजरते हैं. उसके बाद एक्टर अरफीन खान से कहते हैं, आपके प्रोफेशन में सिखाया नहीं जाता कि दूसरों की बात सुनें. अरफीन कहते हैं नहीं. इसके बाद सलमान उनसे कहते हैं, आप करते क्या हो. किसी को बात करने देते नहीं, तो उससे आप सीखोगे क्या. हमारी वो सोच है ही नहीं और इसलिए आपको हमारे सोच की लेवल पर उतरना होगा. आप तो सातवें आसमान पर हो वो ज्ञान लेकर बैठे हो. मतलब आप तो सिर्फ भगवानों से बात कर सकते हो. आप तो विद्वान लोग है यार, बाकी सब तो बेवकूफ है और उसमें मैं भी शामिल हूं. सलमान खान की बातें सुनकर घरवालों के होश उड़ जाते हैं.
Also Read- Baba Siddique की हत्या पर अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सभी इस घटना से…
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में