Bigg Boss 19 Teaser: “काउंटडाउन हो गया है शुरू…”, सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ की नए लोगो के साथ हुई धमाकेदार एंट्री, जानें डिटेल्स
Bigg Boss 19 Teaser: बिग बॉस 19 का अनाउंसमेंट वीडियो और नया लोगो रिलीज हो गया है. सलमान खान का ये रियलिटी शो अगस्त के अंत तक ऑनएयर हो सकता है. जानिए फैंस के रिएक्शन और शो से जुड़ी ताजा जानकारी.
By Sheetal Choubey | July 25, 2025 8:30 PM
Bigg Boss 19 Teaser: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में है. दर्शकों को इस शो का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था और अब शो के मेकर्स ने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ का अनाउंसमेंट वीडियो और नया लोगो रिलीज कर दिया गया है. अब शो को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है. ऐसे में इस अनाउंसमेंट टीजर में क्या कुछ है, आइए बताते हैं.
“काउंटडाउन हो गया है शुरू…”
JioCinema ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शो का टीजर और नया लोगो आज शेयर किया है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “काउंटडाउन हो गया है शुरू, होगा chaos अनलॉक सून… स्टे ट्यूनड!” इसके बाद से सोशल मीडिया पर #BiggBoss19 और #BB19OnJioHotstar ट्रेंड कर रहे हैं. शो के होस्ट सलमान खान की वापसी को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं.
फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी. किसी ने लिखा “अब और इंतजार नहीं होता”, तो किसी ने कहा “जल्दी ऑनएयर करो”. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि “मजा ही आ गया, ये सीजन धमाकेदार होगा.”
कब होगा बिग बॉस 19 ऑनएयर?
अब सवाल ये है कि शो कब ऑनएयर होगा? रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस 19’ अगस्त के आखिर तक ऑनएयर हो सकता है, लेकिन अभी तक मेकर्स की ओर से प्रीमियर डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. हालांकि, ट्रेंड्स और अपडेट्स को देखकर यह तय है कि जल्द ही दर्शकों को शो की शुरुआत देखने को मिलेगी.
इस बार शो जियो हॉटस्टार और कलर्स पर स्ट्रीम होगा. उम्मीद की जा रही है कि कंटेस्टेंट्स की लिस्ट, थीम और नियमों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पिछले सीजन की सफलता के बाद, ‘बिग बॉस 19’ से दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं.