Bigg Boss 19: सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ बहुत जल्द धमाकेदार अंदाज में टीवी स्क्रीन पर लौटने वाला है. हाल ही में 30 जुलाई को जियो सिनेमाज/हॉटस्टार ने शो का टीजर रिलीज किया, जिसमें ये कन्फर्म हुआ कि ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा. इस टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पंहुचा दिया है.
इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह को बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स में शामिल करने की बात सामने रही है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है, आइए बताते हैं.
क्या ‘बिग बॉस 19’ में हुई गुरुचरण सिंह की एंट्री?
‘टेली चक्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मिस्टर सोढ़ी’ यानी गुरुचरण सिंह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में एंट्री ले सकते हैं. हालांकि, इस मामले पर न मेकर्स और न ही गुरुचरण सिंह ने कोई आधिकारिक पुष्टि की है.
अगर यह खबर सही साबित होती है, तो बिग बॉस 19 के घर में मनोरंजन का तड़का और भी तेज हो जाएगा.
अक्सर सुर्खियों में रहते हैं गुरुचरण सिंह
गुरुचरण सिंह ने 2020 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ दिया था और उनकी जगह बलविंदर सिंह सूरी को कास्ट किया गया था. इसके बाद वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे. कभी उनके गुमशुदा होने की खबरें आईं तो कभी उनकी आर्थिक तंगी को लेकर अटकलें लगीं. अब जब बिग बॉस के जरिए उनके कमबैक की अटकलें लग रही हैं, फैंस एक बार फिर उन्हें टीवी पर देखने को बेताब हैं.
अब देखना यह होगा कि क्या वाकई ‘सोढ़ी’ बिग बॉस हाउस में अपना अलग अंदाज दिखाने को तैयार हैं या यह महज एक अफवाह है.
यह भी पढ़े: Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ने ओपनिंग डे पर गाड़े झंडे या औंधे मुंह गिरी, जानें हिट या फ्लॉप