Bigg Boss 19 में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस, भाग लेने पर बोली- शुरुआती फेज में…

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर जबसे खबरें आई है कि यह जुलाई में टेलीकास्ट होने वाला है, तबसे फैंस सुपरएक्साइटेड हैं. वह जानना चाहते हैं कि रियालिटी शो में कौन से चर्चित स्टार भाग ले सकते हैं. अब जादू तेरी नजर की एक एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है. उन्होंने अप्रोच किए जाने पर भी बात की.

By Ashish Lata | May 30, 2025 5:41 PM
an image

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों रिपोर्ट्स आई कि रियालिटी शो जल्द ही वापस आ रहा है और इसे ओजी सलमान खान की ओर से ही होस्ट किया जाएगा. कहा ये भी जा रहा है कि इस बार यूट्यूबर या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को अप्रोज नहीं किया जाएगा, केवल टीवी और बॉलीवुड स्टार ही ग्लैमरस का तड़का लगाएंगे. बीते दिनों विक्रम सिंह चौहान का कंटेस्टेंट लिस्ट में नाम सामने आ रहा था. हालांकि उन्होंने इसे रूमर्स बताया. अब शो जादू तेरी नजर की एक एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया है.

खुशी दुबे को बिग बॉस 19 के लिए किया गया अप्रोच

बिग बॉस 19 में भाग लेने के लिए जिस एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया है. वह कोई और नहीं बल्कि खुशी दुबे है. वह वर्तमान में स्टार प्लस के शो जादू तेरी नजर में जैन इबाद खान के साथ काम कर रही हैं और इस समय अपने शो की सफलता का आनंद ले रही हैं. पिछले दो हफ्तों से जादू तेरी नजर की रेटिंग में थोड़ी गिरावट देखी गई है, फिर भी शो को पसंद किया जा रहा है.

खुशी दुबे ने बिग बॉस 18 में काम करने पर तोड़ी चुप्पी

खुशी दुबे ने बिग बॉस 19 को लेकर इंडिया फोरम संग बात की. उन्होंने कहा, ”हां, यह सच है, मुझे शो के लिए अप्रोच किया गया है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस शो में काम करने में दिलचस्पी रखती हैं और वह यह शो कैसे करेंगी, जबकि वह पहले से ही जादू तेरी नजर का हिस्सा हैं, तो दुबे ने कहा, “देखते हैं, बातचीत चल रही है, अभी तक कुछ भी निश्चित नहीं है. अभी शुरुआती फेज में सबकुछ है.”

बिग बॉस 19 के बारे में

बिग बॉस 19 को लेकर खबरें आ रही है कि ये जुलाई में किसी समय टेलीकास्ट हो सकता है और इस बार लगभग 5.5 महीने चलने की संभावना है. जबकि सलमान खान शो के होस्ट के रूप में वापस आ जाएंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रतियोगी इतने समय तक कैसे टिक पाते हैं और कितना ड्रामा देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि इस साल बिग बॉस ओटीटी 4 को भी खत्म कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ में हुई इस टीवी एक्टर की एंट्री? कंटेंट क्रिएटर का नाम भी तेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version