Bigg Boss 19 में मिलेगा डबल मसाला, जब शो में होगी सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड की एंट्री! जानें पूरी बात
Bigg Boss 19: कलर्स टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ जल्द ही शुरू होने वाला है. इसे लेकर दर्शकों के बीच बहुत एक्साइटमेंट बनी हुई है. सभी शो को लेकर कंटेस्टेंट्स के नाम जानने के लिए उत्सुक है. इसी बीच खबर आई है कि शो में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री हो सकती है.
By Shreya Sharma | July 1, 2025 2:20 PM
Bigg Boss 19: सलमान खान के फैंस को उनके पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का बेसब्री से इंतजार है. हर साल यह शो दर्शकों को कुछ नया मसाला और ड्रामा देता है और इस बार भी दर्शक शो के कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि शो के मेकर्स ने गौरव खन्ना, प्रिया रेड्डी, पारस कलनावत और लक्ष्य चौधरी जैसे नामों के अलावा सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को भी शो में आने के लिए अप्रोच किया है.
क्या शो में यूलिया की एंट्री होगी?
बिग बॉस खबरी नाम के सोशल मीडिया पेज ने बताया है कि यूलिया से पहले भी कई बार शो के लिए बात हो चुकी है, लेकिन उन्होंने हर बार मना कर दिया था. बता दें, सलमान और यूलिया का नाम पहले भी कई बार साथ जुड़ चुका है और दोनों को लेकर अफवाहें खूब उड़ी थी. हालांकि अब तक यूलिया ने कभी भी बिग बॉस में आने के लिए हां नहीं किया था, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि वो इस ऑफर को एक्सेप्ट कर सकती हैं.
यूजर्स के रिएक्शंस
इस खबर को लेकर फैंस के कई रिएक्शंस भी सामने आनी शुरू हो गई है. कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर यूलिया आती हैं तो शो में बायस्डनेस बढ़ जाएगी. वही दूसरे ने लिखा, ‘फिर तो यह सीजन रिकॉर्ड तोड़ बायस्ड होगा.’ फिर किसी ने कहा, ‘उम्मीद है इस बार वीकेंड पर सलमान ज्यादा क्लास नहीं लेंगे.’ कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि अगर यूलिया आई तो वो ही शो की विनर बन जाएंगी. अब देखना यह होगा कि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिग बॉस हाउस में एंट्री करती हैं या नहीं.