बिग बॉस फेम अर्शी खान (Arshi Khan) का एक्सिडेंट हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनका एक्सिडेंट दिल्ली के मालवीय नगर में हुआ है. उनके साथ गाड़ी में असिस्टेंट रेखा के साथ थीं. दुर्घटना के बाद अर्शी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि अभी वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन सीने में उन्हें अब भी दर्द है.
रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शी का जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ था, उस समय वह अपनी मर्सेडीज कार में बैठी थी. उनके साथ उनकी असिस्टेंट भी थी. जैसे ही हादसा हुआ एयर बैग ओपन हुआ, जिसकी वजह से अर्शी बाल-बाल बच गई. ईटाइम्स ने इसके बारे में जानकारी लेने के लिए अर्शी और उनके परिवार से संपर्क किया तो उन्होंने ऐक्सिडेंट की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि हादसे में आर्शी को ज्यादा चोट नहीं आई हैं. वह फिलहाल डॉकटर्स की निगरानी में हैं.
अर्शी खान कुश्ती करना सीख रही हैं. वह खेल में रही है और इसे आगे भी जारी रखने के लिए बहुत कठिन अभ्यास कर रही है. इसके बारे में बात करते हुए अर्शी ने पहले कहा था, ‘मैं वास्तव में खुद पर गर्व महसूस कर रही हूं. मैं पूरा मन लगाकर खेल सीख रही हूं. मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल खेलना चाहती हूं. मुझे एक आदमी के साथ लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है, या महिला… मुझे लगता है कि इससे मुझे यह उजागर करने में मदद मिलेगी कि आज की दुनिया में कोई भेदभाव नहीं है. एक लड़की एक पुरुष की तरह मजबूत हो सकती है.’
अर्शी खान को बिग बॉस 11 से पॉपुलैरिटी मिली. उनके बिदांस अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. घर में उनकी और शिल्पा शिंदे की जोड़ी फैंस को काफी एंटरटेन करती थी. अर्शी इससे पहले भी कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुकी हैं.
उन्होंने हिंदी फिल्म द लास्ट एम्परर से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है. इसके अलावा वह सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल और विष नाम के सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कई सारे म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. अर्शी के स्टाइल स्टेटमेंट को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
Posted By Ashish Lata
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में