Eijaz Khan को किस करने से ट्रोल हुई पवित्रा पुनिया?इस वीडियो को लेकर यूजर्स बोले-तुम लोग शादी भी करोगे…
विरल भयानी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया पैपराजी के सामने पोज दे रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2022 8:50 AM
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के पॉपुलर कपल एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की जोड़ी फैंस को काफी पसन्द आती है. दोनों की शादी का फैंस पिछले साल से ही इंतजार कर रहे है. इस बीच दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पवित्रा एजाज से रोमांटिक अंदाज में प्यार का इजहार कर रही हैं. लेकिन इस बार यूजर्स ने उनके रिश्ते पर कई तरह के सवाल खड़े किए.
दरअसल, विरल भयानी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया पैपराजी के सामने पोज दे रहे है. पवित्रा सिल्वर कलर की शिमरी ड्रेस में काफी बोल्ड दिख रही है. बैकलेस आउटफिट में वो काफी खूबसूरत लग रही है. वहीं एजाज कोट पैंट में काफी स्मार्ट लग रहे है.
वीडियो पर फैंस के कमेंट
वीडियो में एजाज खान, पवित्रा पुनिया को किस करते भी दिखते है. हालांकि कुछ यूजर्स को ये वीडियो काफी पसन्द आया, लेकिन कुछ यूजर्स ने उनके रिश्ते को लेकर सवाल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘तुम लोग शादी भी करोगे या फिर ऐसे ही चलता रहेगा सब…?’ एक यूजर ने लिखा, ‘क्या सबके सामने चूमते रहते हो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तुम लोगों का कुछ नहीं हो सकता है.’
वहीं, एजाज खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें पवित्रा पुनिया उन्हें घुटने पर बैठकर प्रपोज करते दिख रही है. उनके हाथ में रेड बैलून दिख रहा है. ये वीडियो काफी रोमांटिक है और इसके कैप्शन में एक्टर ने लाल दिल इमोजी बनाया है. बता दें कि दोनों किसी इवेंट में गए थे.
इन शोज में काम कर चुकी है पवित्रा पुनिया
बता दें कि पवित्रा पुनिया रियलिटी शो स्पिलिट्जविला सहित गीत, लव यू ज़िन्दगी, ये है मोहब्बतें, नागिन 3 जैसे शोज में काम कर चुकी है. उन्हें बालवीर शो से काफी लोकप्रियता मिली. वहीं, पिछले साल एक इंटरव्यू में एजाज खान ने शादी को लेकर कहा था कि शादी इंशाअल्लाह होगी और सही वक्त पर होगी.