‘बिग बॉस’ फेम सोफिया हयात (Sofia Hayat) इन दिनों अपने एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसे एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. सोफिया पर एक महिला ट्रोल ने बिग बॉस 14 फेम अभिनव शुक्ला के साथ वन नाइट स्टैंड का उनपर आरोप लगाया हैं. इस पोस्ट में वो महिला दोनों के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कर रही है. सोफिया ने अब एक वीडियो जारी कर बताया कि वो किसी अभिनव शुक्ला को जानती तक नहीं है.
ट्रोलर ने लगाया सोफिया हयात पर गंभीर आरोप
सोफिया हयात ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रोल करने वाली महिला के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट के मैसेज में लिखा हुई है, ‘मैं तुम्हारे और अभिनव शुक्ला के बारे में सब जानती हूं. उसने तुम्हारा इस्तेमाल भी किया है. मैं तुम्हारे वन नाइट स्टैंड वाले पार्टनर और तुम्हारे खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी. मैं हर दिन यह प्रार्थना करती हूं कि तुम और तुम्हारे माता-पिता जल्द मर जाएं. मैं तुम्हें जेल में देखना चाहती हूं. तुम्हारे माता-पिता को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने तुम्हारे जैसी बेटी पैदा की है.’
सोफिया हयात ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब
इस मैसेज को शेयर कर सोफिया ने कैप्शन में लिखा, “यह मेरी गलती थी. मैं आमतौर पर अपने डीएम की जांच नहीं करती, लेकिन जब उसने कहा उसे मदद की जरूरत है, तब मैंने देखा. कुछ मिनटों के बाद मुझे अहसास हुआ कि वह झूठ बोल रही है. मैंने उसे ब्लॉक कर दिया. उसने एक और अकाउंट बनाया और मुझे ये मैसेज भेजे.”
सोफिया ने कही ये बात
सोफिया ने आगे पोस्ट में लिखा, ‘किसी को भी ऐसे लोगों से डरने की जरुरत नहीं. ट्रोल्स और बुलिज के पास खुद एक दुख है, जो वो दूसरों पर दिखाते हैं. मैं समझती हूं औऱ जानती हूं कि ये उनकी एनर्जी है मेरी नहीं. इसीलिए जब ऐसे मैसेज मिलते हैं तो मैं ऐसे लोगों के लिए दुखी होती हूं, जो खुद से ही निराश हैं और उम्मीद करती हूं कि ये लोग अपने ऊपर ध्यान दें ताकि इस दर्द से बाहर आ सकें. लेकिन फिर, मुझे दर्द नहीं होता मैं ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देगी. बुली करने वाले आपको दुखी नहीं कर सकते जब आपको पता हो कि ये उनका अपना व्यक्तित्व और उनकी समस्या है.’
‘मैं अभिनव शुक्ला को नहीं जानती’
वही, सोफिया हयात ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो कहती है, ‘मैं अभिनव शुक्ला को नहीं जानती. जब मैंने उनके बारे में गूगल किया तब मुझे पता चला कि वह कौन हैं. मेरा उनके साथ कोई संबंध नहीं है. मैंने उन्हें कभी डेट नहीं किया और न ही उनके साथ कभी काम किया है. जो लोग मेरी मर्यादा पर सवाल उठा रहे हैं, मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें रियलिटी चेक की जरूरत है. अगर ये मूर्खतापूर्ण बयान शांत नहीं हुए तो मुझे कानूनी मदद लेनी होगी.’
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में