Bigg Boss OTT 2: फलक नाज ने तोड़ा अविनाश सचदेव का दिल? एक्ट्रेस ने कही ये बात, जिसे जान फैंस का दिल जाएगा टूट
'बिग बॉस ओटीटी 2' में अविनाश सचदेव ने फलक नाज से अपनी फीलिंग्स बयां की. अविनाश ने कहा कि, मुझे तुम अच्छी लगती हो. ये फीलिंग्स दूसरे वीक से ही शुरू हो गई थी. फिर ये फीलिंग्स समय के साथ-साथ बढ़ती गई.
By Divya Keshri | July 11, 2023 6:20 AM
Bigg Boss OTT 2: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) और फलक नाज (Falaq Naaz) के बीच की टयूनिंग फैंस को काफी पसन्द आ रही है. दोनों की प्यार भरी नोंक-झोंक और केमिस्ट्री दर्शकों को काफी भा रही है. शनिवार के एपिसोड में फाइनली अविनाश ने फलक से अपने दिल की बात कह दी. जिसके जवाब में फलक ने ऐसी बात कही, जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे.
अविनाश सचदेव ने फलक नाज से कही दिल की बात
‘बिग बॉस ओटीटी 2′ में अविनाश सचदेव ने फलक नाज से अपनी फीलिंग्स बयां की. अविनाश ने कहा कि, मुझे तुम अच्छी लगती हो. ये फीलिंग्स दूसरे वीक से ही शुरू हो गई थी. फिर ये फीलिंग्स समय के साथ-साथ बढ़ती गई. मुझे ये चीज बोल देनी चाहिए. क्योंकि मुझे नहीं पता मैं यहां रहूं या नहीं, लेकिन तुम्हें ये बात पता होनी चाहिए.’ हालांकि फलक ये सुनकर चौंक गई.
फलक नाज ने दिया ये जवाब
फलक नाज ने इसका ये जवाब दिया ये आप जरूर जानना चाहते होंगे. फलक ने जवाब दिया कि वह इससे जुड़ी किसी भी चीज के लिए तैयार नहीं थी और दोस्ती बनाए रखना चाहती है. फलक कहती है, “मैं अभी इस चीज के लिए तैयार नहीं हूं. जो बॉन्ड है, उसे ऐसे ही चलने दो. अच्छी दोस्ती है. अभी मेरा उस जोन में जाना नहीं होगा, क्योंकि इस वक्त मेरी जिंदगी में प्रायोरिटी बहुत अलग है.”
फलक नाज ने अपने एक्टिंग की शुरुआत कॉमेडी सीरीज़ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक कैमियो के साथ की. 2011 से 2012 तक, उन्होंने देवों के देव … महादेव में लक्ष्मी और सीता की भूमिका निभाई. लेकिन, 2013 से 2017 तक ससुराल सिमर का में जाह्नवी भारद्वाज के रूप में उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की. इसके अलावा उन्होंने फलक देवों के देव महादेव, ससुराल सिमर का, सिया के राम लव-कुश, महाकाली- अंत ही आरंभ है, राधा-कृष्ण और विष या अमृत शोज में नजर आ चुकी है.