Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी को लेकर बेबिका ने कही ऐसी बात, जिसे सुन फूट-फूटकर रोई बिहार की बेटी, कही ये बात

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखेंगे कि मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे के बीच जमकर लड़ाई होती है. जिसके बाद बेबिका मनीषा की बोली का मजाक उड़ाती हैं और उन्हें पापी गुड़िया कह देती है. जिसके बाद बिहार की बेटी फूट-फूटकर रोने लगती हैं.

By Ashish Lata | July 25, 2023 10:06 AM
an image

बिग बॉस ओटीटी फुल स्पीड में फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है. जहां हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. 2 हफ्ते के भीतर 3 तीन कंटेस्टेंट बेघर हो चुके हैं, जिसमें पुनीत सुपरस्टार, पलक पुरस्वानी और आलिया सिद्दीकी शामिल है. अब घर में दो दोस्तों के बीच जबरदस्त लड़ाई को मिलेगी. जी हां बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी के बीच काफी लड़ाई हुई. जिसके बाद बेबिका ने उनपर कई पर्सनल कमेंट भी किये. इधर सीक्रेट टास्क में अभिषेक मल्हान घर के नये कैप्टन बन गये हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं देते हैं. बेबिका परांठे बना रही थी और मनीषा उनसे कहती है कि आंच धीमी कर दो नहीं तो पराठे जल जाएंगे. बेबिका जवाब देती है, “ठीक है मैं देखूंगी.” मनीषा जवाब देती है, “मैं देख सकती हूं कि वे जल रहे हैं” और बेबिका ने उस पर पलटवार करते हुए कहा, “लोग ज्यादा जल रहे हैं.” जल्द ही वे बहस करने लगते हैं और बेबिका मनीषा के फिसड्डी होने की बात करती है.

मनीषा बताती हैं, ”मैं आपसे घर की सदस्‍य के तौर पर बात कर रही हूं.” बेबिका ‘सदस्य’ शब्द की नकल करती है और मनीषा की भाषा पर तंज कसती है. मनीषा कहती हैं, मेरी हिंदी उतनी मजबूत नहीं है, मैं आपकी तरह ज्यादा पढ़ी-लिखी तो नहीं हूं, लेकिन मुझे अच्छे संस्कार मिले हैं. बेबिका यह तर्क देती रहती है कि वह लड़ाई के दौरान जल गई थी. वह कहती हैं, “हाथ जला है मेरा, मैं इसका मुंह जलाउंगी अब.” मनीषा रोते हुए कहती है, “मुझे देखने दो कि वह मेरा चेहरा कैसे जलाती है, आपको लड़ने के लिए एक विषय की आवश्यकता है. अगर लोग मुझसे बात नहीं करते तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन किसी ने मेरी भाषा नहीं सुधारी. मुझे अपनी भाषा पर गर्व है. सरकारी स्कूल से पढ़ने के बाद मुझमें संस्कार ज्यादा आ गए हैं. मुझे अपनी भाषा पर कोई शर्म नहीं है. कोई भी मेरी शिक्षा या बोलचाल का मज़ाक नहीं उड़ा सकता. मैं जानता हूं कि लोगों का सम्मान कैसे करना है.”

बेबिका का कहना है कि मनीषा विक्टिम कार्ड खेल रही हैं. पूजा भट्ट और फलक नाज दोनों बेबिका को समझाने की कोशिश करते हैं कि वह गलत थी. बेबिका का कहना है, ”उन्हें शो में आने से पहले ठीक से बोलना सीख लेना चाहिए था.” फलक ने उनसे कहा, “अब तुम बिल्कुल गलत हो.” बेबिका का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि वह गलत हैं. इधर बिग बॉस के घर में एक ही दिन में दो कैप्टन बने. जहां पहले जद हदीद को कप्तान चुना गया और बाद में अभिषेक मल्हान उर्फ​फुकरा इंसान को कप्तान बनाया गया. हालांकि, ये बात घर के सदस्यों यानी कि प्रतियोगियों को पसंद नहीं आ रही है. घर के सदस्यों, विशेषकर फलक नाज़ उनपर लगातार कमेंट कर रही है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version