Bigg Boss OTT 3: Jio Cinema पर स्ट्रीम करने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में हर सीजन की तरह यूट्यूबर्स, इनफ्लुएंसर्स और एक्टर्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीजन शो में नागिन फेम पॉलोमी दास, रैपर नैजी, बॉक्सर नीरज गोयत, सना सुल्तान, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, ऐक्टर साई केतन राव नजर आएंगे. इनके अलावा पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक भी नजर आएंगी.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अरमान और उनकी पत्नियों पर किया कमेंट
अरमान मलिक बिग बॉस में अपनी दोनों पत्नियों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बिग बॉस के पहले दिन अरमान मलिक और उनकी पत्नियां शो के सेट पर नए होस्ट अनिल कपूर के सामने अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलासा करते हैं. अरमान बताते हैं कि कैसे वह पायल और कृतिका से मिले और तीनों साथ रहने लगे. वहीं, अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने बताया कि वह कृतिका के लिए किसी भी तरह की गलत धारणा नहीं रखती हैं और वह अपने बच्चों, अरमान और कृतिका के साथ खुशी से रहती हैं. जिस पर स्टार प्लस की गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ ऐसा कमेंट किया है, जिससे पूरा सोशल मीडिया हिल गया है.
Do you think this is entertainment? This is not entertainment, it's filth. Don't make the mistake of taking this lightly because it's not just a reel, it's real. I mean, I can't even understand how anyone can call this shamelessness entertainment ? I feel disgusted just hearing… https://t.co/BVeVjGrTm2
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) June 22, 2024
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस पर निकाली भड़ास
देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अरमान मलिक और उनकी पत्नियों पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘आपको क्या लगता है कि ये मनोरंजन है? ये बेकार की बात है. इसे हल्के में लेने की गलती न करें क्योंकि ये असल में हुआ है. मैं समझ नहीं सकती कि इस घटिया हरकत को कोई एंटरटेनमेंट कैसे कह सकता है? मुझे तो सुनकर ही बेकार लगा.’
बिग बॉस ऐसे लोगों को कैसे बुला सकता है
उन्होंने आगे लिखा है, ‘सिर्फ 6-7 दिनों में प्यार हो गया. शादी हुई और वही चीज बेस्ट फ्रेंड के साथ भी हुई. ये मेरी सोच से भी परे है. बिग बॉस ऐसे लोगों को कैसे बुला सकता है क्योंकि इस शो को बच्चे और बड़े हर कोई देखता है. इनकी कहानी नई जनरेशन को क्या बताएगी? क्या हर कोई इस तरह से एक ही छत के नीचे खुश रह सकता है.’
Also Read Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस में होगी बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर की एंट्री! पूजा भट्ट को कर चुके हैं डेट
वो कौन से लोग हैं, जो अरमान मलिक को फॉलो करते हैं
देवोलीना ने यह भी लिखा, ‘पता नहीं वो कौन से लोग हैं, जो अरमान मलिक को फॉलो करते हैं. बिग बॉस को न जाने क्या हो गया है कि वह ऐसे लोगों को शो में बुला रहे हैं.’
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में