Bigg boss OTT 3: अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच खतरनाक हाथापाई देखने को मिली. इससे पहले मच्छर वाले कमेंट की वजह से अरमान और विशाल में लड़ाई हुई थी. लेकिन इस बार यूट्यूबर की पत्नी कृतिका पर कमेंट करना विशाल को भरी पड़ गया.
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ दिन-ब-दिन और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो के नए प्रोमो में अरमान मलिक और विशाल पांडे एक बार फिर अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक पर किए कमेंट को लेकर आपस में लड़ते नजर आए. इस बार अरमान ने हद पार करते हुए विशाल को थप्पड़ मार दिया और बिग बॉस के घर का सबसे बड़ा रूल तोड़ दिया. शो के इस प्रोमो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस विशाल पांडे के समर्थन में उतर आए हैं. कई लोगों ने तो अरमान मलिक को बाहर निकालने की मांग भी की है.
Also read:कल्की 2898 AD के बाद, ये 5 फिल्मों के सीक्वल बना सकते हैं रिकॉर्ड
Also read: Salaar 2: प्रभास की नई फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू, थिएटर्स में फिर से मचेगा धमाका
अरमान मलिक ने विशाल पांडे को मारा थप्पड़
प्रोमो की शुरुआत में अरमान मलिक उस कमरे में एंट्री करते है जहां विशाल पांडे बैठे होते हैं. वह उनसे कमेंट के बारे में पूछते हुए दिखाई देते हैं. इस पर विशाल ने रिप्लाई देते हुए कहा,’मैं सिर्फ यही कह रहा था मुझे अच्छी लगती है. अरमान मलिक ने यह बात सुनके विशाल को थप्पड़ मार दिया. वहीं इस थप्पड़ के बाद विशाल को जबरदस्त झटका लगता है और वह कुछ देर तक अपने चेहरे पर हाथ रखे खड़े रह जाते हैं. फिर वहीं थोड़ी देर बाद वो यूट्यूबर अरमान मलिक को मारने के लिए दौड़ते हैं.
🚨 Armaan aur Vishal ke beech hui fight which led to a rule break! 🚨
— JioCinema (@JioCinema) July 6, 2024
Kya honge iske consequences?
Jaanne ke liye dekhiye weekend ka vaar on #BiggBossOTT3, streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9pm.#VishalPandey #ArmaanMalik @loveutuber#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3… pic.twitter.com/A9C1eO1Oav
अरमान मलिक V/s विशाल पांडे
विशाल पांडे को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया,’मारा कैसे’ वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स उन्हें रोकते हुए नजर आ रहे है. वीडियो के वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन आना शुरू हो गये. कई लोगों ने लिखा, ‘अरमान मलिक को भर निकालो. कई लोग विशाल पांडे के सपोर्ट में भी सामने आए. जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अरमान और विशाल के बीच हुई लड़ाई जिसके कारण नियम टूट गया! इसके क्या परिणाम होंगे?’ हाल ही में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने सरप्राइज विजिट किया था तब भी बहुत बवाल हुआ था. उन्होंने कृतिका मलिक पर विशाल की कमेंट के लिए उनसे सवाल किया.
अरमान मलिक-विशाल पांडे की लड़ाई.
वैसे, इससे पहले भी मच्छर वाले कमेंट को लेकर अरमान और विशाल में कहासुनी हो चुकी है. इस पर विशाल पांडे की टीम ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अरमान मलिक का मजाक उड़ा रहे हैं. विशाल पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अरमान मलिक और सोशल मीडिया पर उनके कंटेंट को मजाक बताते हैं. मंगलवार दोपहर को,जिओ सिनेमा ने एक प्रोमो शेयर किया था, जिसमें दोनों को एक-दूसरे पर भड़कते हुए देखा जा सकता है. इसकी शुरुआत अरमान द्वारा विशाल को ‘मच्छर’ कहकर चिढ़ाने से होती है. विशाल भी अरमान पर पलटवार करते हुए कहते हैं, ‘जाओ चुगली करो, तेरे तो मुंह लगाने का मन भी नहीं करता… तेरी औकात भी नहीं है.
Payal returns with some serious allegation claims. Aakhir aisa kya bola Vishal ne?
— JioCinema (@JioCinema) July 6, 2024
Jaanne ke liye dekhiye weekend ka vaar on #BiggBossOTT3, streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9pm.@AnilKapoor #VishalPandey #PayalMalik#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss… pic.twitter.com/FvsntxxkCf
Also read:Mirzapur 3: अगर अब तक नहीं देखी है मिर्जापुर तो देखने से पहले जान लें इस सीजन की ये बातें
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में